ग्रहों के राजा सूर्य देव का 13 अप्रैल, सोमवार को मेष राशि में गोचर होने जा रहा है. ज्योतिषविदों के अनुसार सूर्य करीब 8 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेगा. सूर्य मीन राशि से निकलकर अपनी मित्र राशि या अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को कहा जाता है जिनका सूर्य के साथ बेहद अनुकूल संबंध होता है. यह गोचर कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है.