सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. रविवार, 16 अगस्त को सूर्य शाम 7 बजकर 27 मिनट पर सिंह राशि में दाखिल होंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि 16 जुलाई को सूर्य के कर्क राशि में आते ही सूर्य-शनि के संबंध से दृष्टि दोष बन गया था. इस अशुभ योग से कई राशि के जातकों को बड़ी परेशानी हो रही थी. सूर्य के राशि बदलते ही यह अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाएगा. वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जिन जातकों को समस्या हो रही थी, उन्हें 16 सितंबर तक लाभ मिलेगा.