scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए

रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 1/8
शास्‍त्रों और ज्‍योतिष के जानकारों के अनुसार अगर आप किसी अच्‍छे काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो उस दिन के हिसाब से उपाय करने से कार्य में जल्‍द सफलता मिलती है. आइए जानें हफ्ते के सात दिनों के सात उपायों के बारे में...
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 2/8
सोमवार:
सोमवार के दिन अगर बहुत जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें. इससे आपका काम जरूर फलेगा.
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 3/8
मंगलवार:
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए या मंगलवार को अपने हर काम को शुभ बनाने के लिए, इस दिन कुछ मीठा खाकर निकलें. बेसन के लड्डू या गुड़ खाना उत्तम होगा.
Advertisement
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 4/8
बुधवार:
इस दिन हरी धनिया की पत्‍ती खाकर निकलना आपके हर काम को सफल बनाने में मदद कर सकता है.
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 5/8
गुरुवार:
काम कैसा भी हो अगर गुरुवार को आप घर से निकलने से पहले सरसों के कुछ दाने मुंह में डालकर निकलेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 6/8
शुक्रवार:
मां लक्ष्‍मी को सफेद वस्‍तुएं बहुत प्रिय हैं और दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से माता बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होती हैं. इसलिए शुक्रवार को दही खाकर निकलना शुभ होगा.
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 7/8
शनिवार:
शनिदेव को प्रसन्‍न करने के लिए शनिवार को हम न जाने कितने उपाय करते हैं. शनिवार को अगर आप किसी अच्‍छे काम के लिए निकल रहे हैं या फिर आप इस दिन को अच्‍छा बनाना चाहते हैं तो अदरक या घी खाकर निकलें.
रोज का बस एक उपाय, रखेगा जीवन में सुख और पैसा बनाए
  • 8/8
रविवार:
वैसे तो रविवार के दिन सिर्फ आराम करना अच्छा लगता है. लेकिन कई बार इस दिन भी कई जरूरी काम निकल आते हैं. रविवार को शुभ बनाने के लिए पान का पत्‍ता अपने पास रखकर निकलें.
Advertisement
Advertisement