मां त्रिपुर सुंदरी का मंदिर त्रिपुरा के उदयपुर में स्थित है. कहते हैं सच्चे मन से प्रार्थना करने पर मां त्रिपुर सुंदरी मनोवांछित फल देती हैं. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर का दौरा किया और मन्नतें मांगी. बीजेपी को त्रिपुरा में बहुमत मिला है. जानिए क्या है मां त्रिपुर सुंदरी की पौराणिक कथा और क्या है उनकी महिमा...
मां त्रिपुर सुंदरी देवी की कहानी भगवान शिव और उनकी पत्नी माता सती से जुड़ी है. दक्ष प्रजापति की पुत्री सती भगवान शिव से विवाह करना चाहती थी. लेकिन उनकी यह इच्छा राजा दक्ष को मंजूर नहीं थी. वे शिव को भूतों और अघोरियों का साथी मानते थे. फिर भी सती ने अपनी हठ पर भगवान शिव से विवाह कर लिया.
एक बार राजा दक्ष ने यज्ञ करवाया. उस यज्ञ में ब्रह्मा, विष्णु, इंद्र और अन्य देवी-देवताओं को आमंत्रित किया, लेकिन जान-बूझकर अपने जमाता भगवान शंकर को नहीं बुलाया. शिव की पत्नी और दक्ष की पुत्री सती इससे बहुत आहत हुईं.
यज्ञ-स्थल पर सती ने अपने पिता दक्ष से शिव को आमंत्रित न करने का कारण
पूछा. इस पर दक्ष प्रजापति ने भगवान शंकर को अपशब्द कहे. इस अपमान से दुखी
होकर सती ने यज्ञ-अग्नि कुंड में कूदकर अपनी प्राणाहुति दे दी. भगवान शंकर
को जब इस दुर्घटना का पता चला, तो क्रोध से उनका तीसरा नेत्र खुल गया.
भगवान शिव ने यज्ञ कुंड से सती के पार्थिव शरीर को निकाल कर कंधे पर उठा लिया और गुस्से में तांडव करने लगे. ब्रह्मांड की भलाई के लिए भगवान विष्णु ने ही सती के शरीर को अपने चक्र से 51 भागों में विभाजित कर दिया. जहां भी माता सती के अंग गिरे, वहां शक्तिपीठों का निर्माण हुआ.
मान्यता है कि मां त्रिपुर सुंदरी का यह शक्तिपीठ वही स्थान है जहां सती की
योनि गिरी थी. यही कारण है कि प्राचीनतम तस्वीरों में मां को यौनावस्था में दर्शाया गया है. इस स्थान पर सती की योनि गिरने के पश्चात ही इस स्थान
को अन्य शक्तिपीठों में गिना गया.
त्रिपुर सुन्दरी शक्तिपीठ हिन्दू धर्म के पावन 51 शक्तिपीठों में से एक है.
इन शक्तिपीठों का धार्मिक दृष्टि से बड़ा ही महत्त्व है. ये अत्यंत पवित्र
तीर्थस्थान कहलाते हैं.
भारत के अति लघु प्रदेश त्रिपुरा में धालाई, उत्तरी त्रिपुरा, दक्षिणी
त्रिपुरा और पश्चिमी त्रिपुरा नाम के चार जिले हैं. लगभग 35 लाख की आबादी
वाला यह प्रदेश बांग्लादेश से घिरा है. त्रिपुरा का क्षेत्रफल मात्र 10491
वर्ग किलोमीटर है.