वृश्चिक
आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इस दौरान आपके जीवन साथी के व्यवहार में कुछ बदलाव आएगा जो आपको रास नहीं आएगा. बुध त्वचा का कारक है इसलिए त्वचा संबंधित कोई रोग, खुजली, दाद, खाज, एलर्जी या शरीर पर चकत्ते पड़ना आदि समस्याएं हो सकती हैं. इस दौरान आप कोई गुप्त व्यावसायिक योजना भी बना सकते हैं. बुध बुद्धि का प्रदाता ग्रह है इसलिए यह आपको गुप्त ज्ञान,रहस्य, खोज, शोध आदि में काफी मदद करेगा. इनसे संबंधित क्षेत्र में आपको अच्छे लाभ मिलेंगे.