नए सप्ताह की शुरुआत बेहद शुभ घड़ी में हुई है. रक्षाबंधन के साथ श्रावण मास का पांचवां सोमवार और पूर्णिमा भी इसी दिन है. साथ ही अगले दिन से भाद्रपद की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में ये सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद फलदायी रहने वाली है. कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया सप्ताह अच्छा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं किन राशि वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?