scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य

आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 1/13
नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. यह सप्ताह कई राशियों के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आ सकता है. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 2/13
मेष- भाग्यवृद्धि की संभावनाओं संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाने वाला है. प्रयोगधर्मिता बढ़ेगी. अनोखे प्रयासों से प्रतिभा और प्रभाव बढ़ेगा. व्यर्थ वार्तालाप से बचें. समय का प्रबंधन रखें. पिता प्रबंधन से लाभ. घर में नित्यप्रति घी का दीपक जलाएं. आस्था और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 3/13
वृष- आकस्मिकता संग आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने वाला है. पद प्रतिष्ठा और प्रतिभा का सम्मान करें. तार्किकता पर जोर दें. शोधपरक कार्यों मों रूचि ले सकते हैं. महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी से बचें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. मध्य से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. 
Advertisement
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 4/13
मिथुन- सेवा सत्कार और साझेदारी बढ़ाता आया सप्ताह शुभकारक है. आय के नवीन स्त्रोतों पर विचार कर सकते हैं. सफलता और सम्मान बेहतर बना रहेगा. कार्य लंबित रखने से बचें. दाम्पत्य में सुख सौख्य और सामंजस्य बढ़ेगा. मध्य में थोड़ा सतर्कता बढ़ाएं. पीपल के समक्ष दीप जलाना होगा शुभकर.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 5/13
कर्क- अनावश्यक आशंकाओं को उभारता आया सप्ताह सहजता से आगे बढ़ने वाला है. विपक्ष की सक्रियता बनी रहेगी. सेल्फ मोटिवेशन का लाभ मिलेगा. नीति नियमों का ध्यान रखें. चर्चाओं में सावधान रखें. पेशेवर अच्छा करते रहेंगे. घर से निकलते समय गुनगुना पानी पीना ना भूलें. खानपान सात्विक रखें.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 6/13
सिंह- मनोबल बढ़ाता आया सप्ताह बौद्धिक प्रयासों को गति देने वाला है. हर्ष आनंद बना रहेगा. मित्रों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. गंभीर विषयों मों रूचि लेंगे. पठन पाठन में रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण बात साक्षा करने के अवसर बने रहेंगे. भाग्य की प्रबलता बढ़त पर रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी ला सकते हैं.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 7/13
कन्या- चिंता की अपेक्षा चिंतन पर बल देने वाला सप्ताह है. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. सूचनाओं की जांच पड़ताल कर ही भरोसा करें. अपनों से अनबन रह सकती है. स्वार्थ और संकीर्णता पर नियंत्रण रखें. खानपान में चांदी के बर्तनों का प्रयोग करें. मध्य में सफलता का प्रतिशत उत्तम रहेगा.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 8/13
तुला- सूचना संपर्क बेहतर बनाता आया सप्ताह व्यक्गित मामलों में रुचि लेने वाला है. अतिसंवदेनशील होने से बचें. बड़े प्रयासों को गति दे सकते हैं. भूमि भवन के मामले पक्ष में रह सकते हैं. समझौतों में बेहतर रहेंगे. समय का प्रबंधन रखें. आलस्य से बचें. जरूरी कार्यों में शीघ्रता करें.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 9/13
वृश्चिक- महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने और उनका लाभ उठाने में सफल होंगे. पेशेवरता में वृद्धि होगी. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगें. तर्क और बहस से बचें. घर परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा. अपनों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. सप्ताहांत में धैर्य रखें.
Advertisement
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 10/13
धनु- मानसिक कार्यों में बेहतर बनाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. सृजनात्मकता और बौद्धिकता का मेल सफलता की नई कहानी लिख सकता है. आत्मविश्वास से आगे बढ़ें. सभी का सहयोग समर्थन बना रहेगा. भाग्य पक्ष की शुभता का लाभ उठाएं. बड़ों के आदर सम्मान का ध्यान रखें.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 11/13
मकर- रिश्तों में सक्रियता संग आया सप्ताह सहजता से कार्य करने का संकेतक है. व्यक्तिगत मामलों में संतुलन बनाए रखें. भवन वाहन की खरीदी पर विचार कर सकते हैं. संसाधन बढ़ाने पर जोर रहेगा. खर्च अंकुश रखें. महत्वपूर्ण मामलों में जल्दबाजी से बचें. मध्य से परिस्थितियां शुभकर होंगी.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 12/13
कुंभ- आय-व्यय बढ़ाता आया सप्ताह धैर्य से आगे बढ़ने का संकेतक है. गणितीय और वाणिज्यिक कार्यों में रूचि बढे़गी. कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे.  संपर्क एवं संचार पर जोर दे सकते हैं. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. संतान बेहतर करेगी. महत्वपूर्ण प्रयासों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें.
आपकी राशि के लिए कितना शुभ नया सप्ताह? जानें किसका चमकेगा भाग्य
  • 13/13
मीन- स्मार्ट वर्किंग पर जोर देता आया सप्ताह करियर कारोबार में सहायक है. वार्तालाप में बेहतर रहेंगे. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. अपनों के समर्थन से उत्साहित रहेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध में न्यायिक मामले उभर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement