सिंह- मनोबल बढ़ाता आया सप्ताह बौद्धिक प्रयासों को गति देने वाला है. हर्ष आनंद बना रहेगा. मित्रों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. गंभीर विषयों मों रूचि लेंगे. पठन पाठन में रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण बात साक्षा करने के अवसर बने रहेंगे. भाग्य की प्रबलता बढ़त पर रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी ला सकते हैं.