scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल

इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 1/13
नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या और तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह बेहद संभलकर रहने की जरूरत है. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं यह सप्ताह आपकी राशि लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 2/13
मेष- पारिवारिक मामलों में शुभता भरता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. जीवनसाथी की सुनें. आर्थिक पक्ष पर फोकस बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास रहेगा. मित्रों की बातों को ध्यान से सुनें. भ्रमण, मनोरंजन, उत्साह और आनंद के अवसर बनेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 3/13
वृष- शुभ सूचनाओं की संभावनाओं संग आया सप्ताह कार्य व्यापार बढ़ाने वाला है. बंधुजनों का सहयोग बना रहेगा. स्वास्थ्य पर फोकस रखें. संपर्क हितकर होगा. सुख बढ़ेगा. भवन वाहन के मामले बनेंगे. सकारात्मकता बढ़ाएं. मध्य में जल्दबाजी से बचें. अपनों की सुनें. उत्तरार्ध में उत्तम.
Advertisement
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 4/13
मिथुन- साहस पराक्रम बढ़ाने वाला सप्ताह है. निजी मामलों में सबकी सलाह से आगे बढ़ें. कार्य व्यापार उत्तम रहेगा. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. बंधुत्व भाव बढ़ेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. सूचना एवं संपर्क संवरेगा. तेजी बढ़ाएं.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 5/13
कर्क- श्रेष्ठ कार्यों को गति देंगे. उत्तरोत्तर शुभता का सप्ताह है. सक्रियता बनाए रखेंगे. परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. कामकाज में शुभ अवसर बनेंगे. मित्रों की अधिकता बनी रहेगी. रहन सहन संवरेगा. सामाजिक सरोकारों में रुचि लेंगे. भाग्य की प्रबलता से कार्य सधेंगे. घर आए मेहमान का सम्मान करें.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 6/13

सिंह- खर्च और निवेश बढ़ाते आए सप्ताह में शुभता का उत्तरोत्तर संचार होगा. वाणी व्यवहार पर नियंत्रण बढ़ाएं. व्यक्तिगत मामले बेहतर रहेंगे. मांगलिक कार्यों से जुड़ेंगे. हर्ष उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. सृजन प्रदर्शन संवरेगा. लोगों का विश्वास जीतेंगे. सबका सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. रुटीन संवरेगा.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 7/13
कन्या- आर्थिक लाभ और विस्तार योजनाओं को गति देता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. सौदों में जल्दबाजी न करें. मध्य में कार्यगति धीमी हो सकती है. निवेश पर ध्यान बढ़ेगा. बजट बनाकर चलें. रिश्ते संवरेंगे. उत्तरार्ध उम्मीद के अनुरूप रहेगा. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. न्यायिक मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 8/13
तुला- प्रशासन प्रबंधन से लाभ होगा. कार्य व्यापार के लिए श्रेष्ठ सप्ताह है. साथियों का सहयोग पाएंगे. विस्तार योजनाओं में सफल होंगे. भेंट वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. अवसरों का लाभ उठाएं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. लेनदेन में स्पष्टता रखें. नवाचार जोर रहेगा.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 9/13
वृश्चिक- भाग्य कारक सप्ताह है. सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होंगे. यात्रा के योग बन सकते हैं. स्मार्ट वर्किंग पर जोर देंगे. पिता प्रबंधन से लाभ. निसंकोच आगे बढ़ें. समय प्रबंधन का ध्यान रखें. लाभ पर फोकस बढ़ाएं. परिवार में सुख और सौंदर्यबोध बढे़गा.
Advertisement
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 10/13
धनु- सहज शुरूआत के संकेत संग आया सप्ताह उल्लेखनीय उपलब्धियों का संकेतक है. तैयारी के साथ आगे बढ़ें. निजी मामलों में धैर्य रखें. कामकाज में उत्तरोत्तर शुभता बढ़ेगी. मनोबल उूंचा होगा. स्थानांतरण एवं मनोरंजन के अवसर बनेंगे. मध्य से भाग्य पक्ष की प्रबलता रहेगी. धार्मिकता एवं आस्था बढ़ेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 11/13
मकर- आवश्यक कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा करें. मिश्रित फलकारक सप्ताह है. अफवाहों पर भरोसा न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. अति उत्साह से बचें. नए लोगों से सतर्कता रखें. नीति नियम पर ध्यान दें. अनजाने लोगों से मित्रता में तेजी न दिखाएं. अनुशासन रखें.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 12/13
कुंभ- पेशेवरता बढ़ाता आया यह सप्ताह मिश्रित फलकारक है. प्रभावशीलता बनी रहेगी. आवश्यक कार्यों में ढिलाई से बचें पूर्वार्ध में मेहनत से जगह बनाने में सफल होंगे. सतर्कता बनाए रखें. साझा प्रयास फलेंगे. जीवनसाथी अच्छा करेगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे. उत्तरार्ध में सतर्कता बढ़ाएं. जल्दबाजी से बचें.
इन 5 लकी राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, जानें किसे होगी मुश्किल
  • 13/13
मीन- मनोत्साह बढ़ाने वाला सप्ताह है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. अनावश्यक दबाव अनुभव न करें. गुरुजनों का सहयोग मिलेगा. परीक्षा में अच्छा करेंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर रहेंगे. कर्मठता बनाए रखें. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. उत्तरार्ध में नए अनुबंध हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement