scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर

3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 1/13
नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. कर्क, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह बेहद संभलकर रहने की जरूरत है. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा जानते हैं यह सप्ताह आपकी राशि लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 2/13
मेष- अफवाहों में न उलझने की सलाह संग आया सप्ताह निजी मामलों में सहायक है. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. आय सुधरेगी. व्यापार व्यवसाय संवरेगा. भाग्य की प्रबलता से चहुंओर सफलता मिलेगी. आस्था विश्वास आगे बढ़ेंगे. भेंट मुलाकात सफल होगी. कार्यक्षेत्र में नए अवसर बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करें.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 3/13
वृष- कुटुम्बियों के बीच असहजता बढ़ाता आया सप्ताह मौन रहकर कार्य करने का संकेतक है. वाणी व्यवहार से सफलता पाएंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा. पूर्वार्ध में शुभता का संचार रहेगा. सामाजिक सरोकारों से जुड़ेंगे. अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. साख सम्मान बढ़त पर रहेगा. उत्तरार्ध सामान्य.
Advertisement
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 4/13
मिथुन- अनर्गल आक्षेप लगने की आशंका संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर बेहतर होगा. सबको साथ लेकर चलें. परिश्रम से सफलता मिलेगी. रिश्ते और रक्त संबंध सुधरेंगे. स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी. भूमि भवन संबंधी मामलों में गति आएगी. साझा प्रयास प्रभावी रहेंगे. अफवाहों और ठगों से सावधान रहें.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 5/13
कर्क- लीगल मामलों में उलझन बढ़ने की आशंका संग आया सप्ताह धैर्यपूर्वक आगे बढ़ने का संकेतक है. पेशेवरता बनाए रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में बेहतर रहेंगे. निर्णय क्षमता प्रभावित रह सकती है. बहस विवाद टालें. सबको साथ लेकर चलें. नवीन प्रयासों में रुचि लेंगे. खानपान का ध्यान रखें.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 6/13
सिंह- अप्रत्याशित लाभ की संभावना संग आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. जल्द किसी पर भरोसा न करें. हर्षोंत्साह बना रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. मान सम्मान और प्रभाव बढ़ेगा. प्रशासन प्रबंधन अच्छा रहेगा. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. बड़ों से सानिध्य सलाह बनाए रखें. जल्दबाजी और जोखिम की आदत से बचें.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 7/13
कन्या- सबकी सहायता से आगे बढ़ने का संकेतक सप्ताह है. प्रबंधन प्रशासन और लाभ व्यापार अच्छा रहेगा. धैर्य धर्म और विवेक रखें. संपर्क और साझेदारी में बेहतर रहेंगे. संयुक्त प्रयासों में गति आएगी. सामाजिकता बढ़ेगी. परिजनों से बनाकर चलेंगे. सूचनाओं का आदान-प्रदान बढ़ेगा. मित्रों से लाभ. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 8/13
तुला- आडंबर से बचने की सलाह संग आया सप्ताह आस्था विश्वास से सफलता का संकेतक है. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साख सम्मान और सामंजस्य बढ़ेगा. वाणिज्यिक कार्यों में आगे रहेंगे. सूचना संपर्क और सामाजिकता में रुचि रहेगी. भाग्य बल की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे. कार्य व्यापार पर फोकस बढ़ाएं.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 9/13
वृश्चिक- अप्रत्याशित घटनाक्रम की आशंका संग आया सप्ताह सहजता से आगे बढ़ने का संकेतक है. शुरूआत धीमी रह सकती है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं. साथी सहयोगी रहेंगे. वाणी व्यवहार में मधुर रहेगा. संकल्पशक्ति का लाभ मिलेगा. संग्रह सरंक्षण में रुचि लेंगे. महत्वपूर्ण कार्य उत्तरार्ध में पूरे करने की सोच रखें.
Advertisement
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 10/13
धनु- धोखा अविश्वास मिलने की आशंका संग आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने का संकेतक है. पूर्वार्ध में जल्दबाजी न दिखाएं. नियम अनुशासन बनाए रखें. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. सेवा क्षेत्र से जुड़े जन अधिक अच्छा करेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. प्रदर्शन में प्रभावी रहेंगे. परिजनों का सहयोग पाएंगे. विवाद टालें.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 11/13
मकर- सफेदपोश ठगों से सावधानी की सलाह संग आया सप्ताह कर्म पर भरोसे रखने का सूचक है. लेन-देन में सतर्कता रखें. आर्थिक मामलों में सक्रियता बनी रहेगी. साथी विश्वसनीय रहेंगे. नेतृत्व क्षमता बेहतर होगी. लाभ संवार पर रहेगा. कार्य विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. रिश्तों को सम्मान देंगे. वैदेशिक मामले बिगड़ेंगे.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 12/13
कुंभ- बौद्धिक कार्यों में सफलता संग आया सप्ताह पेशेवरता पर जोर देने वाला है. कार्य व्यापार में मेहनत से सफलता मिलेगी. इच्छित परिणामों की प्राप्ति से उत्साहित रहेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय व्यय बढ़ें हुए रहेंगे. शासन प्रशासन से लाभ होगा. महत्वपूर्ण योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. कार्यस्थल पर अधिकाधिक समय दें.
3 राशियों के लिए अशुभ नया सप्ताह! जानें किन्हें रहना है संभलकर
  • 13/13
मीन- धैर्य पर जोर देने की सलाह संग आया सप्ताह निजी मामलों में गति लाएगा. मित्र सहयोगी होंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. परिस्थितियां मिश्रित प्रभाव की रहेंगी. कोशिशों में तेजी लाएं. योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. वरिष्ठों का सम्मान रखें. संतान पक्ष प्रसन्नता बढ़ाएगा. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. बौद्धिकता का लाभ उठाएं.
Advertisement
Advertisement