scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?

किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 1/13
नया सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं? जानिए, इस सप्ताह का पूरा हाल  ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा से.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 2/13
मेष- साधारण शुरूआत संग आया सप्ताह मध्य से उल्लेखनीय कार्यों में सहायक हो सकता है. उपलब्धियों को साझा करने के अवसर बनेंगे. अपनों के संग हर्ष आनंद से समय बीतेगा. खानपान संवरेगा. अच्छे होस्ट बने रहेंगे. उत्सव से जुड़ेंगे. यात्रा के योग बन सकते हैं. आर्थिक मामले सकारात्मक रहेंगे.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 3/13
वृष- दाम्पत्य में शुभता भरता आया सप्ताह अप्रत्याशित घटनाक्रम को बढ़ाने वाला है. यात्रा पूरी तैयारी के साथ करें. अपरिचित जनों से सतर्कता रखें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. मध्य में अधिक सावधान रहे. उत्तरार्ध अधिक अच्छा रहेगा. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. रुटीन बेहतर रखें.
Advertisement
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 4/13
मिथुन- करियर कारोबार से जुड़े मामलों को गति देता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. दाम्पत्य में सहजता रखें. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. आय के साथ व्यय बढ़ने के संकेत हैं. रिश्तों को महत्व देंगे. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. सेहत का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को मध्य में पूरा करने की सोच रखें.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 5/13
कर्क- हर्ष आनंद उत्साह बढ़ाता आया सप्ताह जोश संग होश बनाए रखने का संकेतक है. जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार का लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में तेजी आएगी. अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. लोन संबंधी मामले हल हो सकते हैं. उधार देने से बचें. नियमानुशासन बनाए रखें.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 6/13
सिंह- परिजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह इच्छित मामलों को गति देने वाला है. मित्रों से मुलाकात होगी. भाग्य के साथ कर्म का समावेश सफलता दिलाएगा. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास से बात रखें. घर से दूर जाना पड़ सकता है. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. गंभीरता बढ़ेगी.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 7/13
कन्या- संपर्क प्रभावी बनाता आया सप्ताह सबकी सलाह से आगे बढ़ने की सलाह लाया है. आत्म अनुशासन के साथ आगे बढ़ें. अकेले चलने की नीति से बचें. आकस्मिक सफलता की संभावना बनी हुई है. लंबित योजनाओं में तेजी लाएंगे. उत्तरोत्तर शुभता बनी रहेगी. सक्रियता दिखाएं. बहस से बचें.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 8/13
तुला- उत्सव आयोजन और अपनों से जोड़ता आया सप्ताह व्यक्तिगत कार्यों को गति देने वाला है. आवश्यक कार्यों को समय से पहले पूरा करें. खानपान पर ध्यान देंगे. सूचना संपर्क का लाभ मिलेगा. सामाजिक सरोकारों से जुड़ेंगे. नवीन अवसरों का लाभ उठाएं. सप्ताहांत में धैय से काम लें.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 9/13
वृश्चिक- उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाता आया सप्ताह साख सम्मान सहयोग को बल देने वाला है. सबके समर्थन से उत्साहित रहेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. मेहमानों का आगमन संभव है. संग्रह संरक्षण बढ़ेगा. अवरोध स्वतः दूर होते नजर आएंगे. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करते रहेंगे. व्यर्थ चर्चा से दूरी रखें.
Advertisement
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 10/13
धनु- जिम्मेदारियों का अनुभव कराता आया सप्ताह व्यक्तिगत मामलों में सहजता बढ़ाएगा. रिश्तों को बल मिलेगा. अपनों का सहयोग रहेगा. पूर्वार्ध में खर्च और निवेश में रुचि लेंगे. न्यायिक मामलों में गति आएगी. उत्तरार्ध उम्मीदों से अच्छा रहेगा. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. मित्र सहयोगी होंगे. अति उत्साह से बचें.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 11/13
मकर- लाभ और विस्तार को बल देता आया सप्ताह सावधानी से आगे बढ़ने का संकेतक है. पेशेवरता और स्थिरता बनाए रखें. आवश्यक कार्यों में ढिलाई से बचें. पूर्वार्ध में परिस्थितियां थोड़ी कमजोर रह सकती हैं. लेन देन में जल्दबाजी न दिखाएं. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत बेहतर परिणामों को देने वाला है.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 12/13
कुंभ- सक्रियता और सम्मान बढ़ाता आया सप्ताह बड़े प्रयासों को गति देने में सहायक है. स्वार्थ और संकीर्णता से दूरी रखें. व्यक्तिगत मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी. भौतिकता पर जोर रहेगा. आवश्यक कार्यों में अनुशासन और निरंतरता बनाए रखें. जन्मभूमि से जुड़ाव बढ़ेगा. सप्ताहांत में सावधानी बरतें.
किन राशियों के लिए लकी होगा 2019 का आखिरी सप्ताह?
  • 13/13
मीन- श्रेष्ठ फलकारक सप्ताह है. निसंकोच आगे बढ़ें. सबके प्रति आदर और सम्मान का भाव रहेगा. सामाजिक सरोकारों से यथासंभव जुड़ने की सोच रहेगी. बंधुत्व को बल मिलेगा. प्रबंधन प्रशासन से जुड़े कार्य बनेंगे. भाग्य सहयोगी रहेगा. आलस्य और अनदेखी से बचें. गति बढ़ाएं. यात्रा संभव है.
Advertisement
Advertisement