scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन

अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 1/10
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ऐसा कपल है जो सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर राज करता है. विराट-अनुष्का शर्मा के इसी महीने शादी करने की खबरें हैं. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स के साथ बॉलीवुड हिरोइनों की जोड़ियां बनीं पर इस जोड़ी की उम्र कितनी लंबी है? इन दोनों का रिश्ता कैसा रहेगा और कब है इनकी शादी के प्रबल योग. आइए जानते हैं क्या कहती हैं इनकी कुंडलियां... (ज्योतिष- प्रवीण मिश्रा)
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 2/10
विराट कोहली: जन्म की तारीख- 5-11-1988, लकी नंबर- 5 लकी नंबर हमारे लक को बढ़ता है. डेस्टेनी नंबर-6, डेस्टेनी नंबर उन्नति के रास्ते खोलता है. नेम नंबर (Virat Kohli- 5+9)=5. नाम का नंबर मान-यश दिलाता है.सन 2004 में जिसका नंबर 6 बनता है, में विराट कोहली दिल्ली अंडर -17 टीम में सलेक्ट हुए विजय मर्टेंट ट्रॉफी खेलने के लिए, नंबर 6 उनका डेस्टेनी नंबर है और उन्हें टीम में जगह बनाने में सफलता दिलाई.
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 3/10
जुलाई 2006 विराट कोहली इंडिया अंडर -19 टीम के लिए सलेक्ट हुए और इंग्लैंड के टूर पर गए, जुलाई का नंबर -7 और 2006 का नंबर 8 है दोनों को जोड़ेंगे तो 6 नंबर आता है और नंबर 6 ने फिर कमाल दिखाया और विराट ने 3 वनडे मैच की सीरीज में कुल 105 रन बनाएं यदि जोड़ेंगे तो यहां भी 6 नंबर आता है यानि डेस्टेनी से उन्नति का रास्ता खोल दिया.
Advertisement
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 4/10
सन 2012 जिसका योग नंबर 5 होता है कोहली पहली बार वनडे टीम के वाइस कैप्टन बनें, नंबर 5 विराट कोहली जी का लकी नंबर है. विराट कोहली को सन 2012 में ICC ODI player of the year award भी मिला. 2013 में पहली बार विराट कोहली ICC की वनडे रैकिंग में नंबर वन बैट्समैन की पोजिशन पर पहुंचे यहां 2013 का टोटल है नंबर 6 और नंबर 6 विराट कोहली का डेस्टेनी नंबर है. सन 2013 में अर्जुन अवॉर्ड मिला.
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 5/10
अनुष्का शर्मा की जन्म की तारीख- 1-5-1988 है. उनका लकी नंबर- 1 और डेस्टेनी नंबर- 5 है. यशराज फिल्म की मूवी रब ने बना दी जोड़ी से 2008 में अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की 2008 का टोटल नंबर 1 है और नंबर 1 अनुष्का का लकी नंबर है और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला.
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 6/10
सन 2010 में बेंड बाजा बारात आई यहा 2010 का योग 3 होता है और अनुष्का का नेम नंबर 3 है और इसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा उनका मान-यश बढ़ता चला गया. सन 2012 में फिल्म जब तक है जान आई इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रैस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. सन 2012 का योग 5 है और नंबर 5 अनुष्का का डेस्टेनी नंबर है.
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 7/10
विराट का लकी नंबर और अनुष्का शर्मा का भाग्यांक एक ही नंबर है, और वो नंबर है 5, अंक ज्योतिष में 5 नंबर बुध ग्रह का नंबर माना जाता है नंबर 5 अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को जोड़ता है दोनों के मन और विचार मिलते हैं, इस वजह से दोनों के बीच बढ़िया तालमेल रहेगा. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती नंबर 5 की वजह से हैं. नंबर 5 का स्वामी बुध ग्रह दोनों को जीवन को प्रभावित करता है. बुध ग्रह अच्छा दिमाग देता है और जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है. अनुष्का और विराट की शादी में बुध ग्रह का अहम योगदान है.
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 8/10
वैदिक ज्योतिष के अनुसार क्या कहती है कुंडली. विराट कोहली की जन्म की तारीख- 5-11-1988. जन्म का समय- 10:28AM. जन्म स्थान- दिल्ली. अनुष्का शर्मा के जन्म की तारीख-1-5-1988. जन्म का समय- 12 बजे. जन्म स्थान- बैंगलुरू
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 9/10
विराट कोहली की धनु लग्न की कुंडली है और कन्या राशि है और अनुष्का शर्मा की कर्क लग्न की कुंडली है और तुला राशि है दोनों की कुंडली का गहन अध्ययन करने पर और अंक ज्योतिष के विश्लेषण के आधार पर ये कहा जा सकता है कि दोनों की शादी के प्रबल योग आने वाले समय में बन रहे हैं इनमें से किसी एक योग में दोनों की शादी हो सकती है.
Advertisement
अनुष्का-विराट की कुंडली: कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
  • 10/10
दोनों की कुंडली के अनुसार शादी का योग-एक योग दिसंबर 2017 से जुलाई 2018 के बीच है. दूसरा योग मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच है. तीसरा योग सितंबर 2021 से नवंबर 2021 के बीच है.

(तस्वीरें- मान्यवर ऐड से)
Advertisement
Advertisement