scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Arthik Rashifal 2021: फरवरी महीने में इन तीन राशि वालों को हो सकता है नुकसान

आर्थिक मोर्चे पर 3 राशि वालों की मुश्किल बढ़ाएगा फरवरी
  • 1/13

साल के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है. ये महीना आर्थिक मोर्चे पर कई राशियों (Arthik Rashifal 2021) के जातकों के लिए बेहद फायदेमंद रहने वाला है. नौकरी-व्यापार में लाभ के बड़े अवसर पैदा होंगे. हालांकि कुछ राशियों के खर्च और कर्ज का भार रहेगा. तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को नुकसान से बचने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं कि फरवरी में सभी 12 राशियों की स्थिति कैसी रहने की संभावना है.

मेष
  • 2/13

मेष राशि- इस महीने आपको आमदनी में गिरावट महसूस हो सकती है, लेकिन 12 फरवरी से जब सूर्य का गोचर आपके एकादश स्थान में होगा तो आमदनी में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी देखी जा सकेगी. आर्थिक रूप से चीजें बेहतर होंगी. आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ के योग बनेंगे और आपको अपनी निजी प्रयासों से भी नौकरी या व्यापार में अच्छा पैसा ही मिल पाएगा. करियर में थोड़ी समस्याएं रह सकती हैं. पारिवारिक विवाद बढ़ सकते हैं.

वृषभ
  • 3/13

वृष राशि- फरवरी आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा. बुध और बृहस्पति आपकी कुंडली में धन भाव के स्वामी हैं और नवम भाव में इकट्ठे होंगे जिसकी वजह से धन की प्राप्ति होगी. आपके धन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा और आप खुद को अच्छी आर्थिक स्थिति में देख पाएंगे. 22 फरवरी तक मंगल का गोचर कुंडली के द्वादश स्थान पर होने के कारण आपके खर्चों में इजाफा होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर में काफी व्यस्तता रहेगी. इस महीने सावधानी से यात्रा करें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन राशि- यह महीना आपके लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है. निवेश करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. धन के लिए किसी भी तरह का शॉर्टकट अपनाने से बचें. मंगल 22 फरवरी को आपके बारहवें भाव में प्रवेश करेगा तो आर्थिक स्थिति में थोड़ी गिरावट आ सकती है और आप के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी में वाद विवादों से बचें. दुर्घटना और स्वास्थ्य की समस्याओं से बचें.

कर्क
  • 5/13

कर्क राशि- फरवरी में आपकी आर्थिक स्थिति बेहद अनुकूल रहने वाली है. एकादश भाव में उपस्थित राहु कई साधनों से धन की प्राप्ति कराएगा. आप पत्थर को भी सोना बनाने का दम रखेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति उत्तमोत्तम होती चली जाएगी. महीने के शुरुआती चार-पांच दिन आपको थोड़ा ध्यान से रहना होगा. इस बीच व्यापार और कर्जों के मामलों में थोड़ा. सावधान रहें. इस समय में धन का निवेश करना अच्छा नहीं होगा. उसके बाद कुछ चीजों में सुधार आएगा.

सिंह
  • 6/13

सिंह राशि- फरवरी का महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी तो होगी, लेकिन खर्चे बहुत तेजी से आगे बढ़ेंगे. महीने के पूर्वार्ध में स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी. धन का सही निवेश करने पर ध्यान देना चाहिए और बेवजह के खर्चों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए. धन के लेन-देन में सावधानी रखें. महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा और आपकी आमदनी भी तेजी से बढ़ेगी. करियर और परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. इस माह काम में काफी व्यस्तता रहेगी.

कन्या
  • 7/13

कन्या राशि- आपके लिए फरवरी का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है, क्योंकि कई साधनों से धन की प्राप्ति होगी. आपका बिजनेस भी प्रॉफिट देगा और आर्थिक हालात भी बेहतर रहेंगे. धन का निवेश करने से भी अच्छा फायदा मिलेगा. यदि आप अपना पैसा सही जगह निवेश करते हैं तो दीर्घकालीन लाभ के अवसर आपको प्राप्त होंगे. आकस्मिक धन का लाभ प्राप्त हो सकता है. खान-पान का ध्यान रखें. संतान को लेकर चिंता हो सकती है.

तुला
  • 8/13

तुला राशि- आर्थिक तौर पर आपके लिए फरवरी का महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. धन के पीछे भागेंगे तो आपको परिवार से दूरी का सामना करना पड़ेगा. महीने की शुरुआत अच्छा धन अर्जित कर पाने में सफल होंगे और व्यापार भी दुरुस्त रहेगा. महीने के मध्य में आप के खर्चों में थोड़ी तेजी आएगी और महीने के अंतिम सप्ताह में आपको अपने स्वास्थ्य पर या जीवनसाथी के स्वास्थ्य धन व्यय करना पड़ सकता है करियर में भी परिवर्तन के योग हैं. संपत्ति संबंधी मामलों में सावधानी रखें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक राशि- इस महीने आप अपनी किसी हॉबी पर धन खर्च कर सकते हैं. यानी  आपकी कोई रुचि है तो आप उस पर ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है. हालांकि सरकारी क्षेत्र से थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है. कुल मिलाकर महीने की शुरुआत में आपके खर्चे बहुत ज्यादा होंगे. कर्ज के बोझ से तनाव हो सकता है. महीने के मध्य के बाद आर्थिक स्थिति में थोड़ा बदलाव जरूर आएगा. करियर के निर्णयों में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में लापरवाही न करें. इस माह यात्राओं में सावधानी रखें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु राशि- आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए यह महीना काफी शुभ रहने वाला है. कुंडली के दूसरे भाव में एकसाथ कई ग्रहों का जमावड़ा आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएगा. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा और धन संचित करने में भी सफल होंगे. खर्चों में कमी आएगी और आप सोच समझकर खर्च करेंगे जिससे आपका धन जुड़ेगा. लेकिन इसके साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी आपके कंधों पर आएंगी. करियर में मनचाही सफलता के योग हैं. स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें. पारिवारिक जीवन का ध्यान रखें.

मकर
  • 11/13

मकर राशि- आमदनी की बात की जाए तो वह भी अच्छी रहेगी. आपको कुछ नए तरीकों से धन अर्जित करने में सफलता मिलेगी, जिसकी वजह से आर्थिक मोर्चे पर यह महीना आपके लिए शुभ रहेगा. पंचम भाव में उपस्थित राहु आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में मदद करेगा. सही तरीके से निवेश करते हुए आप अपने धन को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा चोट चपेट, दुर्घटनाओं से बचाव करें. वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ राशि- फरवरी के महीने में कुंभ राशि वालों के खर्चे बढ़े रहेंगे. आमदनी को सही तरीके से समायोजित करके खर्चों पर अंकुश लगाने की कोशिश करें. लेकिन पूरी तरह से लगाम लगना अभी संभव नहीं होगा. दूसरे भाव का स्वामी बृहस्पति बारहवें भाव में होने से आप का जमा हुआ धन भी खर्च होगा. जब सूर्य और शुक्र अपना राशि परिवर्तन करेंगे तब आपको थोड़ी राहत मिलेगी. तब आपके खर्चों में कमी आएगी. आंखों तथा पेट की समस्या का ध्यान रखें. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ी रहेंगी. इस माह मान सम्मान की प्राप्ति के योग हैं.

मीन
  • 13/13

मीन राशि- इस महीने आपकी पांचों उंगलियां घी में नजर आएंगी. एकादश भाव में अन्य ग्रहों का युति संबंध होने के कारण आपके पास एक से ज्यादा माध्यमों से धन आएगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी देखी जाएगी. चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार, आप उन्नति करेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. महीने की शुरुआत में मंगल आपके दूसरे भाव में रहेगा. इससे बैंक बैलेंस बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी और पैसे को सही तरह से निवेश करके भी आप अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे. करियर में बड़े परिवर्तन के योग हैं. शत्रु और विरोधी शांत होंगे.

Advertisement
Advertisement