scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Arthik Rashifal 2021: नया साल-धन का हाल, 2021 में ये 5 राशियां होंगी मालामाल

नया साल-धन का हाल
  • 1/13

साल 2020 में लोगों की नौकरी और कारोबार दोनों पर संकट रहा है. लोगों ने बदतर आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है. अब 2021 शुरू होने जा रहा है जिसमें लोगों आर्थिक समृद्धि की कामना कर रहे हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि ये साल धन के मामले में कई राशियों की मुश्किलें हल करेगा. लोगों की कमाई के साधन बढ़ेंग और उनके आर्थिक हालात बेहतर होंगे.

Photo: Getty Images

मेष
  • 2/13

मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए धन की स्थिति अच्छी रहेगी. आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. सम्पत्ति लाभ के योग भी हैं. लंबे समय से चले आ रहे कर्जों से भी छुटकारा मिलेगा.

वृषभ
  • 3/13

वृष राशि- धन का आगमन पूरे साल बना रहेगा. जून के बाद संपत्ति लाभ के भी योग हैं. अपने खर्चों और कर्ज देने पर ध्यान देना होगा. कर्ज और खर्च आपकी मुश्किलें बढ़ाने का काम करेंगे.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन राशि- धन की स्थिति सामान्य रहेगी. जीवन की सामान्य आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. धन के निवेश और संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें.  प्रॉपर्टी में निवेश की योजना फिलहाल टाल दें.

कर्क
  • 5/13

कर्क राशि- आरम्भ में धन की स्थिति बेहतर होगी. जनवरी से लेकर अप्रैल तक आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. इस वर्ष संपत्ति लाभ के योग हैं. जून के बाद खर्चों में अनायासा वृद्धि हो सकती है.

सिंह
  • 6/13

सिंह राशि- शुरुआत में धन को लेकर समस्याए हो सकती हैं. धीरे -धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साल के अंत तक कर्जों से भी मुक्ति मिल जाएगी. परिवारजनों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी.

कन्या
  • 7/13

कन्या राशि- इस वर्ष संपत्ति लाभ के योग बनते हैं. धन की स्थिति में सुधार तो होगा. लेकिन खर्चे और कर्ज की समस्या आपको परेशान करेंगी. 2021 में आपको संभलकर रुपया खर्च करने की सलाह दी जाती है.

तुला
  • 8/13

तुला राशि- धन को लेकर थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी, लेकिन आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. संपत्ति खरीदने-बेचने में सावधानी बरतें. विवादित प्रॉपर्टी या कोर्ट कचहरी के मामले आपकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक राशि- नियमित धनागमन बना रहेगा. इनकम के नए सोर्स पैदा होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. इस साल नई संपत्ति क्रय करने के योग बनते हैं.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु राशि- करियर में धन की बढ़ोत्तरी होगी. संपत्ति लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. बैंक-बैलेंस बढ़ेंगा. कर्ज की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

मकर
  • 11/13

मकर राशि- नौकरी और कारोबार, दोनों में उन्नति करेंगे. सोच समझकर ही संपत्ति में धन लगाएं. शॉर्टकट से पैसा कमाने की लत से दूर रहें. पुराने कर्ज चुकाने और बचत का ध्यान रखें.

कुंभ
  • 12/13

कुम्भ राशि- धन की स्थिति मध्यम रहेगी. नौकरी और व्यापार में गति साधारण रह सकती है. हालांकि खर्चे पूरे होते रहेंगे. इस वर्ष कर्ज के दबाव से भी छुटकारा मिलेगा.

मीन
  • 13/13

मीन राशि- आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार चढ़ाव रह सकता है, लेकिन धन की आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. इस वर्ष धन की बचत पर विशेष ध्यान दें.

Advertisement
Advertisement