ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह को सभी भौतिक सुखों का कारक माना गया है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को प्रेम से लेकर वैवाहिक सुखों की अनुभूति होती है. ज्योतिष के अनुसार, अगर कुंडली में शुक्र मजबूत है तो लव रिलेशन और वैवाहिक संबंध मजबूत होते हैं और कमजोर होने पर रिश्ते बिगड़ते हैं. ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार, अगस्त महीने में 6 राशियों में पर शुक्र की स्थिति मजबूत रहने वाली है. इस महीने मेष, वृष, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशियों की लव लाइफ बहुत ही बेहतरीन साबित होगी. तो आइए जानते हैं कि अगस्त के महीने में प्यार के मामले में कौन सी राशियां बेहद लकी साबित होंगी.
मेष- इस राशि के जो जातक लव रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए ये महीना शुभ रहने वाला है. अगस्त के महीने में ग्रहों की स्थिति आप दोनों के रिश्ते के लिए बहुत शुभ रहने वाली है. इस दौरान आप रोमांस से भरपूर रहेंगे. आपका पार्टनर आपकी भावनाओं का सम्मान करेगा. अगर आप सिंगल हैं या प्यार की तलाश कर रहे हैं तो इस दौरान आपकी तलाश पूरी होगी. आप किसी नए रिश्ते में बंध सकते हैं. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. पार्टनर के सहयोग से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
वृष- इस राशि के जातकों की लव लाइफ इस दौरान बेहतरीन रहने वाली है. लव रिलेशनशिप में मधुरता आएगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. रिश्ते में भरोसे का स्तर ऊंचा रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, 26 अगस्त को बुध पंचम भाव में आएगा. इससे रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे. इस दौरान वैवाहिक लोगों की समस्याएं थोड़ी बढ़ सकती हैं. वाद-विवाद की स्थिति हो सकती है. इसलिए वाणी पर नियत्रंण रखें. धैर्य बनाए रखें. पार्टनर के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
मिथुन- लव रिलेशनशिप के लिहाज से इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. आप दोनों के रिश्तों में प्यार बढ़ेगा. एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बीतेगा. इस दौरान लव मैरिज के योग बन सकते हैं. अगर आप अविवाहित हैं तो आपका रिश्ता पक्का हो सकता है. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा. पार्टनर के जरिए कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. तीर्थ यात्रा के योग हैं. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
कर्क- प्रेम संबंधों के लिए अगस्त का महीना समस्याओं से भरा हो सकता है. आपको प्यार की परीक्षा देनी पड़ सकती है. वाद-विवाद की स्थिति रहेगी. इस कारण आप दोनों के बीच आपसी दूरी बढ़ सकती है. धैर्य बनाए रखें. अन्यथा दिक्कतें हो सकती हैं. इस महीने दांपत्य जीवन वाले जातकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपस में वाद-विवाद की स्थिति हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. वाद-विवाद करने से बचें.
सिंह- लव रिलेशनशिप वाले जातकों के लिए ये महीना शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपसी प्यार बढे़गा. मतभेद दूर होंगे. इस महीने आप दोनों घूमने-फिरने का आनंद ले सकते हैं. इस दौरान आपके पार्टनर के साथ लव मैरिज के योग हैं. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. वैवाहिक जीवन में पार्टनर से पुराना मतभेद दूर हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.
कन्या- ये महीना लव पार्टनर्स के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान रिश्तों में प्यार की कमी हो सकती है. रिश्तों के बीच गलतफैमी पैदा ना होने दें. रिश्तों में वाद-विवाद होने के कारण रिश्ते टूटने की कगार तक पहुंच सकते हैं. प्रयासों से रिश्ते में मधुरता आ सकती है. वाद-विवाद की स्थिति से बचें. विवाहित जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण समय है. रिश्तों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. घर के बड़ों की सलाह से रिश्ते मधुर हो सकते हैं.
तुला- इस राशि के जातकों की लव लाइफ इस महीने बेहद शुभ रहने वाली है. रिश्तों में मधुरता आएगी. रिश्तों में प्यार बढ़ेगा. इस कारण रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे. किसी रोमांटिक यात्रा का प्लान बना सकते हैं. जो सिंगल हैं उनके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है. विवाहित जातकों के लिए भी ये महीना शुभ रहने वाला है. आपसी प्यार बढ़ेगा. पार्टनर का सहयोग मिलेगा. यात्रा के योग हैं. पार्टनर के साथ प्यार बढे़गा.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों के लिए ये महीना अच्छे परिणाम लेकर आया है. इस दौरान लव रिलेशनशिप में प्यार बढ़ेगा. आप दोनों के बीच संबंध मधुर होंगे. रिश्ते और भी अच्छे बनेंगे. रिश्त गहरा होगा. रोमांटिक यात्रा के योग बनेंगे. सिंगल लोगों के जीवन में किसी का आगमन हो सकता है. विवाहित जातकों के लिए भी ये महीना शुभ साबित होगा. दोनों के बीच संबंधों में मधुरता आएगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा. एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना रहेगी. दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा.
धनु- इस महीने धनु राशि के जातकों की लव लाइफ बेहद शुभ रहेगी. इस दौरान आप एक-दूसरे प्रति समर्पित रहेंगे. आप दोनों के बीच अपनेपन की भावना बढ़ेगी. रिश्ता गहरा होगा. मन खुश रहेगा. इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं. अगर आपके रिश्ते की बात चल रही है तो रिश्ता पक्का हो जाएगा. विवाहित जातकों के लिए भी ये महीना काफी अच्छा रहेगा. हांलाकि, शुरुआत में थोड़ी समस्या आ सकती है, लेकिन धैर्य बनाए रखें. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. रिश्ते में आकर्षण बढ़ेगा. एक-दूसरे के बीच प्यार बढ़ेगा.
मकर- लव लाइफ के लिहाज से मकर राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना खुशियों से भरा हुआ रहेगा. एक-दूसरे के प्रति प्यार बढ़ेगा. रिश्तों में गहराई आएगी. एक-दूसरे के प्रति वफादार रहेंगे. लव पार्टनर्स का आपस में अच्छा समय बीतेगा. आप कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं. वहीं विवाहित जातकों के लिए ये महीना चुनौतीपूर्ण रहेगा. रिश्तों में वाद-विवाद की स्थिति हो सकती है. प्यार में कमी आएगी.
कुंभ- प्रेम संबंधों के लिए ये महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. महीने की शुरुआत थोड़ी ठीक रहेगी. रिश्तों में मधुरता आएगी. लेकिन बाद में थोड़ी समस्याएं हो सकती हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. वाद-विवाद से बचें. धैर्य बनाए रखें. जहां कुंभ राशि के जातकों की लव लाइफ थोड़ी समस्या भरी रहेगी वहीं इस राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखद फल लेकर आया है. आपसी प्यार बढ़ेगा. हांलाकि, ग्रह-नक्षत्रो की चाल के कारण 9 अगस्त स्थितियों में बदलाव आ सकता है. पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद हो सकता है. 26 अगस्त से एक बार फिर स्थिति में सुधार आ जाएगा और रिश्तों में प्यार बढ़ेगा.
मीन- इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी. रिश्तों में वफादारी जरूरी है. अन्यथा रिश्ते टूट सकते हैं. गलतफैमी बढ़ सकती है. रिश्तों में दूरी आ सकती है. धैर्य रखें. समस्या को सुलझाने की कोशिश करें. मीन राशि के विवाहित जातकों के लिए भी ये महीना मिले-जुले परिणाम देगा. वैवाहिक जीवन में वाद-विवाद हो सकता है. इससे बात बढ़ सकती है. ज्योतिष के अनुसार, 26 अगस्त के बाद स्थितियों में बदलाव आएगा और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.