scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Budh Gochar: बुध का राशि परिवर्तन इन 5 लग्न को कर देगा मालामाल

बुध का गोचर
  • 1/14

ग्रहों में राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन होने वाला है. बुध महाराज चंद्रमा की राशि कर्क से अपने मित्र राशि सिंह में गोचर करेंगे. गोचर 8 अगस्त को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर होगा. बुध सिंह राशि में 25 अगस्त तक रहेंगे. कुछ राशियों को गोचर का शुभ तो किसी को नकारात्मक फल मिलने वाला है. पंडित दिवाकर त्रिपाठी बता रहे हैं कि इस गोचर का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
 

बुध के गोचर का प्रभाव
  • 2/14

बुध लेखन शक्ति, साहित्य और बौद्धिकता के कारक ग्रह हैं. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं. ये कन्या में उच्च और मीन के निम्न लग्न में रहते हैं. जब ये बुध राशि में जाएंगे तो धीरे-धीरे ये उच्चता की तरफ बढ़ेंगे. बुध का ये राशि परिवर्तन सफलता प्रदान करने वाला साबित हो सकता है. बुध का ये गोचर जनमानस के लिए लाभदायक साबित होगा. प्रशासनिक क्षमता और उद्योगों में लाभ की स्थिति बनेगी. ये कुछ खास लग्न वालों को मालामाल करने वाला है.
 

मेष
  • 3/14

मेष- मेष लग्न बुध का गोचर पंचम भाव में होगा. आपके मान-सम्मान और पराक्रम में वृद्धि होगी. रोग और शत्रु के कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है. अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो स्वास्थ खराब होने का असर आपकी शिक्षा पर पड़ सकता है. अगर आप नौकरी में हैं तो मित्रों के कारण कार्यक्षेत्र में को दिक्कत हो सकती है. संतान को लेकर तनाव हो सकता है. गणपति के उपासना से आपको लाभ होगा.

Advertisement
वृष
  • 4/14

वृष- वृष लग्न में बुध राजयोग कारक हैं. चतुर्थ भाव में गोचर से इस लग्न के लोगों को लाभ ही लाभ मिलने वाला है. धन की स्थिति में लाभ मिलेगा. पारिवारिक दृष्टि के हिसाब से ये गोचर आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. मान-सम्मान का लाभ होगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलने वाला है. संतान के पक्ष से भी सफलता के योग दिख रहे हैं. अगर कुंडली में बुध पीड़ित है तो आप पन्ना रत्न धारण करें.
 

मिथुन
  • 5/14

मिथुन- मिथुन लग्न में कर्क सुख और पराक्रम के कारक हैं. इस गोचर से आपके स्वभाव में कूटनीति का भाव आएगा. आप आंतरिक से कुछ भय की स्थिति में रहेंगे लेकिन बाह्य रूप से लोगों आपके भय को भांप नहीं पाएंगे. आप बड़ी चतुराई से काम करेंगे और कोई इसे समझ नहीं पाएगा. आपको भाग्योदय और मनोबल में वृद्धि होगी. वाहन-मकान का सुख मिल सकता है. मन में उच्चता का भाव आएगा. जीवन से नकारात्मकता दूर होगी. गणपति की उपासना करें.
 

कर्क
  • 6/14

कर्क- कर्क के इस गोचर से आपका व्यय बढ़ेगा. इसकी वजह से मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं. इस दौरान आपकी सेहत भी खराब हो सकती है इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. किसी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं इसलिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है. भाई-बहनों को लेकर तनाव हो सकता है. इस गोचर से आपकी वाणी में दोष हो सकता है और इसका असर आपके संबंधों पर हो सकता है. इसलिए बहुत सोच-समच कर बोलें. वाणी में सुधार कर आप लाभ की स्थिति बना सकते हैं. कर्क लग्न वालों को पक्षी नहीं पालना चाहिए. बुधवार के दिन गायों को चारा खिलाइए.
 

सिंह
  • 7/14

सिंह- सिंह लग्न में बुध आय और धन दोनों के कारक होंगे. धन और सम्मान की दृष्टि से यह आपके लिए बेहतरीन समय है. दांपत्य जीवन, मित्रता, पारिवारिक और लाभ की दृष्टि से ये समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. व्यापार में वृद्धि के संयोग हैं. आप अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं. अपने पॉकेट में हरे रंग को कोई वस्त्र या रुमाल रखें. 
 

कन्या
  • 8/14

कन्या- कन्या लग्न में लग्नेश हैं जो इस राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इसके प्रभाव से आप मानसिक तनाव या आंतरिक रोग से ग्रसित हो सकते हैं. ये गोचर आपके खर्चे बढ़ाने वाला है. आपकी यात्रा और आंतरिक रोगों में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च हो सकता है. इसके प्रभाव से आपका मनोबल गिर सकता है. कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है. पूरी मेहनत नहीं कर पाएंगे. आपके यात्रा पर खर्च की स्थिति बन रही है. अपने बुध को मजबूत बनाने के प्रयास करें. पन्ना रत्न धारण करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
 

तुला
  • 9/14

तुला- तुला लग्न में बुध का गोचर एकादश भाव में हो रहा है. आपके भाग्य में वृद्धि होगी, मान-सम्मान बढ़ेगा, कार्य में प्रगति करेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. संतान के पक्ष से लाभ की स्थिति बन रही है. अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो भी आपके लिए लाभ की स्थिति बन रही है. शिक्षा और सेहत पर आपको कुछ खर्च करना पड़ सकता है. सूर्य की उपासना से आपको लाभ होगा.
 

Advertisement
वृश्चिक
  • 10/14

वृश्चिक- वृश्चिक राशि में बुध बहुत लाभकारक नहीं होते हैं. इनका गोचर राजभाव पर हो रहा है जिसकी वजह से कुछ लाभ की संभावना है. इसकी वजह से आपके सुख और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. माता का स्वास्थ्य बेहतर होगा. आपकी बुद्धि में बेहतरी होगी लेकिन आपको अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी. पिता की सेहत पर भी ध्यानन देना होगा. घर में एक तनाव का वातावरण बन सकता है. गणेश भगवान की पूजा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
 

धनु
  • 11/14

धनु- धनु लग्न में बुध सप्तम भाव के हो जाते हैं. बुध के गोचर से आपके लिए भी लाभ की स्थितियां बन रहीं हैं. इसके प्रभाव से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों की तरफ आपके रुझान होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन किसी बात को लेकर मन में भय का भाव आ सकता है. इस अवधि में आप खूब मेहनत करेंगे जिसका फल आपको अच्छा मिलेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम संबंध अच्छे होंगे. हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन ज्यादा करें.

मकर
  • 12/14

मकर- बुध का गोचर आपके लग्न में भाग्यभंग योग बना रहा है. इसकी वजह से आपके भाग्य में अवरोध आ सकता है. आपके कार्यों में अड़चन की स्थित आ सकती है. गुप्त शत्रु समाप्त होंगे. आपके कर्च खत्म हो जाएंगे. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लाभप्रद समय है. धार्मिक यात्राओं पर धन खर्च की स्थिति बन सकती है. सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. बुधवार के दिन बुध कवच का पाठ करने से आपको लाभ होगा.
 

कुंभ
  • 13/14

कुंभ- कुंभ लग्न में ये गोचर सप्तम भाव में हो रहा है. पंचम के कारक होने के कारण आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में ये समय उत्तम रहेगा. मनोबल में वृद्धि होगी. बुद्धि का प्रयोग करते हुए सकारात्मक कार्य करेंगे. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत पर कुछ खर्च की संभावन बढ़ जाएगी. व्यापार में बहुत लाभ होगा. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. अपने पास हरे रंग का सुगंधित रुमाल रखें.
 

मीन
  • 14/14

मीन- मीन लग्न में बुध सुख के कारक हैं लेकिन गोचर के दौरान ये रोग भाव में जा रहे हैं. इसकी वजह से आप सेहत को लेकर परेशान रहेंगे. कोई आंतरिक समस्या पीड़ित कर सकती है. सुख के साधनों में अवरोध हो सकता है. दांपत्य जीवन में भी कुछ परेशानियां आ सकती हैं. घरेलू वातावरण में तनाव की स्थिति आ सकती है. यात्रा पर खर्च बढ़ सकता है. शिक्षा में अवरोध हो सकता है. बुध कवच का पाठ करें.

Advertisement
Advertisement