ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का बड़ महत्व है. इसे बुद्धिमान ग्रह माना जाता है. कहा जाता है कि बुध ग्रह के कमजोर होने से इंसान की जिंदगी में कई समस्याएं आ जाती हैं लेकिन अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो इंसान का जीवन खुशियों से भर जाता है. 26 मई को बुध ग्रह ने अपना राशि परिवर्तन कर लिया है. बुध ग्रह ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है. आइए जानते हैं बुध ग्रह के इस गोचर का सभी राशियों पर कैसा असर पड़ने वाला है.
मेष- बुध के गोचर के दौरान इस राशि के जातकों आस पास के लोगों से संबंध अच्छे बने रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता और विकास मिलेगा. मेहनत पर ध्यान दें. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
वृषभ- इस गोचर के अवधि काल में इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. धन का लाभ होगा. व्यर्थ खर्च करने से बचें. किसी को उधार देने से बचें. किसी काम में सोच-समझकर निवेश करें. स्वास्थ्य पर ध्याने देने की जरूरत है.
मिथुन- इस राशि के जातकों के बुध का राशि परिवर्तन बहुत ही शुभ साबित होगा. इस राशि के जातक नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. निवेश करना फायदेमंद होगा.
कर्क- इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. धन हानि के योग हैं. किसी को पैसे उधार देने से बचें. सोच-समझकर धन खर्च करें. नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में बदलाव हो सकता है.
सिंह- इस राशि के जातकों के लिए ये समय अनुकूल है. इस राशि के जातक अपने भावनात्मक रिश्तों में कुछ उलझन महसूस कर सकते हैं. इसलिए अपने रिश्तों को समय देने का प्रयास करें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी खत्म होंगी.
कन्या- इस राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. आर्थिक रूप से यह अवधि आपके लिए अच्छी है. व्यर्थ का खर्च न करें. धन लाभ के योग हैं.
तुला- तुला राशि के जातकों को इस समय सतर्क रहने की जरूरत है. वाद-विवाद से दूर रहें. वाणी पर नियंत्रण रखें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. निवेश करने से बचें.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला है. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. किसी भी नए काम में निवेश करना लाभकारी सिद्ध होगा. धन लाभ के योग हैं.
धनु- इस राशि के जातक आर्थिक पक्ष से मजबूत होंगे. भाग्यदोय होगा. धान लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी.
मकर- इस राशि के लोगों को नौकरी में और कार्यस्थल पर अपार सफलता मिलेगी. ये समय आर्थिक रूप से बेहद शुभ रहने वाला है. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी.
कुंभ- इस राशि के जातकों को धन हानि हो सकती है. आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ सकती है. सोच-समझकर धन खर्च करें. लेन-देन के मामलों में सतर्क रहें. प्रेम-संबंध मधुर बनेंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है.