scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Chandra Grahan 2020: लग गया 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें किन राशियों पर सबसे ज्यादा असर

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज
  • 1/13

30 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. इसकी शुरुआत दोपहर 01 बजकर 02 मिनट पर होगी. ग्रहण शाम 05 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. ज्योतिष के मुताबिक, यह ग्रहण वृष राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा. इसका प्रभाव लगभग 15 दिसंबर तक बना रहेगा. सभी राशियों पर इस ग्रहण के अलग अलग प्रभाव पड़ेंगे.

मेष
  • 2/13

मेष- धन हानि हो सकती है. खर्चों पर कंट्रोल रखें. किसी को कर्ज देने से बचें. बड़े कार्यों में निवेश करने से बचें. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. वाहन मांगकर न चलाएं. ग्रहण के दौरान चन्द्रमा के मंत्र का जप करें ग्रहण के बाद पीली वस्तु का दान करें.

वृषभ
  • 3/13

वृष- पारिवारिक विवाद और समस्याओं से बचें. रुपए, पैसे या प्रॉपर्टी को लेकर किसी तरह के विवाद से खुद को दूर रखें. शल्य चिकित्सा या चोट चपेट की नौबत आ सकती है. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. शिव जी के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद सफेद वास्तु का दान करें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- प्रेम और वैवाहिक जीवन का बहुत ध्यान रखें. पार्टनर के साथ रिश्ते में कड़वाहट आने से नुकसान होगा. यात्राओं में सावधानी रखें. लंबी यात्राओं से दूर रहने में ही भलाई है. चन्द्रमा के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद खाने की वस्तु का दान करें.

कर्क
  • 5/13

कर्क- आकस्मिक लाभ के योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन वापिस मिलेगा. कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. नौकरी या व्यापार में तरक्की मिल सकती है. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ग्रहण के बाद शिव जी को जल अर्पित करें.

सिंह
  • 6/13

सिंह- करियर में लापरवाही न करें. नौकरी बदलने का फैसला फिलहाल टाल दें. धन और संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें. कर्ज के लेन-देन से बचें. घर, दुकान या जमीन के सौदे में बड़ा निवेश न करें. शिव जी के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद खाने की वस्तु का दान करें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- कुछ समये के लिए यात्राएं स्थगित कर दें. नौकरी में समस्या आ सकती है. धन का नुकसान हो सकता है. करियर में रुकावटें बढ़ सकती हैं. पढ़ाई-लिखाई करने वालों की एकाग्रता पर बुरा असर हो सकता है. चन्द्रमा और राहु के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद सफेद वस्तुओं का दान करें.

तुला
  • 8/13

तुला- स्वास्थ्य की समस्या और दुर्घटना के योग हैं. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. परिवार में विवाद की नौबत आ सकती है. गृह कलह से खुद को दूर ही रखें. महामृत्युंजय मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद शिव जी को जल अर्पित करें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- कारोबार और करियर में समस्याओं के योग हैं. व्यापारी वर्ग या नौकरीपेशा लोगों को धन और संपत्ति का नुक्सान हो सकता है. बड़े फैसले लेने से पहले शुभचिंतकों की राय जरूर लें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. ग्रहण के बाद चावल का दान करें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरी-कारोबार में सफलता के योग लाभ देंगे शत्रु और विरोधी परास्त होंगे. काम में सहयोगियों की खूब मदद हासिल होगी. शिव जी के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद खाने की वस्तु का दान करें.

मकर
  • 11/13

मकर- आंखों और पेट की समस्या का ध्यान रखें. आकस्मिक खर्चों से परेशानी हो सकती है. कंधों पर कर्जों का बोझ जो बढ़ रहा है, उससे भी फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. ग्रहण के 15 दिन बाद स्थितियां बदल सकती हैं. चन्द्रमा के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद सफेद वस्त्रों का दान करें.

कुंभ
  • 12/13

कुम्भ- करियर में कुछ बदलाव के योग बन रहे हैं. नौकरी या व्यापार के मामलों में जल्दी ही शुभ समाचार मिल सकता है. माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. घरवालों से किसी तरह का विवाद न बढ़ाएं. राहु और चन्द्रमा के मंत्र का जप करें. ग्रहण के बाद सफेद वस्तुओं का दान करें.

मीन
  • 13/13

मीन- करियर की समस्याएं दूर होती जाएंगी. नई नौकरी का अवसर भी प्राप्त हो सकता है. मान सम्मान का लाभ मिलेगा. घर और ऑफिस में रिश्ते मजबूत होंगे. शिव जी के मंत्रों का जप करें. ग्रहण के बाद शिव जी को जल अर्पित करें.

Advertisement
Advertisement