scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 12 अक्टूबर: कर्क के लिए आज का दिन शुभ, जानें अपनी राशि के बारे में

मेष
  • 1/12

मेष राशि वालों को नौकरी में तनाव बढ़ सकता है, विवाह के मामलों में समस्या आ सकती है, गुड़ का दान करें.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ राशि वालों की कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी, मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे, यात्रा करनी पड़ सकती है.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन राशि वालों की धन संबंधी समस्याएं दूर होगी, नौकरी और जीवन में नए अवसर मिलेंगे, मान सम्मान बढ़ेगा.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क राशि का मानसिक तनाव दूर होगा, कोई शुभ समाचार मिलेगा, मनोकामना पूर्ण होगी.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह राशि वालों के भाग्य में समस्या आ सकती है, काम रुक सकते हैं, हनुमान जी की पूजा करें.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या राशि को धन लाभ के योग हैं, काम में व्यस्त रहेंगे, संतान की उन्नति होगी.
 

तुला
  • 7/12

तुला राशि को रोजगार में लाभ होगा, संपत्ति की समस्या हल होगी, महत्वपूर्ण काम बन जाएगा.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक राशि की सेहत में सुधार होगा, रुके काम पूरे होंगे, अतिथि का आगमन होगा.
 

धनु
  • 9/12

धनु राशि वाले हड्डियों की समस्या से बचें, ऑफिस में कार्य दबाव बढ़ेगा, हनुमान चालीसा का पाठ करें.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर राशि वालों की सेहत अच्छी रहेगी, धन की प्राप्ति का योग है, दौड़-भाग रहेगी.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ राशि को धन लाभ के योग हैं, कोई रुका काम बन जाएगा, खान-पान का ध्यान रखें.
 

मीन
  • 12/12

मीन राशि के सेहत में सुधार होगा, मान-सम्मान मिलेगा, प्रियजन से मुलाकात होगी.
 

Advertisement
Advertisement