scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 3 अक्टूबर: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

मेष
  • 1/12

मेष राशि वालों के सेहत और मन की समस्या दूर होगी, परिवार के रिश्तों में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ राशि वालों को संतान की चिंता हो सकती है, धन के खर्च बढ़े रहेंगे, खाने की वस्तु का दान करें.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन राशि वाले परिवर्तन के लिए तैयार रहें, करियर में सुधार होगा, रुके काम पूरे होंगे.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क राशि वालों का तनाव कम होगा, करियर की समस्याएं हल होंगी, पारिवारिक समस्याओं में सुधार होगा.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह राशि वालों के काम में व्यस्तता रहेगी, करियर की स्थिति में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या राशि वाले दुर्घटनाओं से सावधान रहें, विवाद का ध्यान रखें, कोई नई जिम्मेदारी ना लें.
 

तुला
  • 7/12

तुला राशि के काम का बोझ बढ़ा रहेगा, रुका धन प्राप्त होगा, परीक्षाओं के परिणाम अनूकुल होंगे.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक राशि वालों के करियर में समस्या आ सकती है, संतान को लेकर चिंता हो सकती है, परिवर्तन से बचाव करें.
 

धनु
  • 9/12

धनु राशि वालों को सफलता के अवसर मिलेंगे, स्थान परिवर्तन होगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर राशि वाले अपनी सेहत का ध्यान रखें, रिश्तों की समस्या से बचें, पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ राशि वालों का तनाव कम होता जाएगा, थोड़ी व्यस्तता रहेगी, धन का खर्च बढ़ेगा.
 

मीन
  • 12/12

मीन राशि की धन की स्थिति में सुधार होगा, शिक्षा की स्थिति अच्छी होगी, परिवर्तन के मामले में विचार करें.
 

Advertisement
Advertisement