scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राधा अष्टमी आज, इन 5 राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन

इन 5 राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन
  • 1/13

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने में राधा जी का जन्म हुआ था. इस तिथि को राधाष्टमी कहा जाता है. राधा जी का जन्म कृष्ण के साथ सृष्टि में प्रेम भाव मजबूत करने के लिए हुआ था. राधा अष्टमी के नाम से इस व्रत को जाना जाता है. इस बार राधा अष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन व्रत करने से धन की कमी नहीं होती और घर में बरकत रहती है. आइए जानते हैं राधा अष्टमी पर किन राशि वालों को लाभ होने जा रहा है.

1
  • 2/13

विवाह के योग बनते नजर आ रहे हैं, धन की स्थिति ठीक रहेगी, कारोबार में फायदा होने के भी योग बन रहे हैं.

2
  • 3/13

अपनी और घरवालों की सेहत का ध्यान रखें, धन हानि से बचाव करें, हरे फल का दान करने से लाभ होगा.

Advertisement
3
  • 4/13

नौकरी में लापरवाही करने से बचें, काम का बोझ बढ़ सकता है, धन लाभ के योग बन रहे हैं.

4
  • 5/13

करियर की स्थिति में सुधार हो सकता है, धन की प्राप्ति का योग बन रहे है, इस दौरान विवाह तय हो सकता है.

5
  • 6/13

आपको व्यर्थ का तनाव हो सकता है, वाद-विवाद से दूर रहने में ही भलाई है, नौकरी में बदलाव का योग हैं.

13
  • 7/13

छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं, आपका लंबे समय से रुका हुआ काम बनेगा, कर्ज के लेन-देन से दूर रहें.

7
  • 8/13

कारोबार की समस्या हल हो सकती है. प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है, संपत्ति खरीदने के शुभ योग हैं.

8
  • 9/13

धन की स्थिति में सुधार होगा, करियर की समस्याएं हल हो सकती हैं, आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

Advertisement
9
  • 10/13

काम में व्यस्तता रहेगी, धन की हानि से बचने के लिए कम खर्च करें, हरे फल का दान करने से लाभ हो सकता है.

10
  • 11/13

काम में व्यस्तता रहेगी, रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, मान-सम्मान में बढ़ोतरी के योग  बन रहे हैं.

11
  • 12/13

करियर में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, वाहन का सुख मिल सकता है, उपहार मिलने के भी योग हैं.

12
  • 13/13

वैवाहिक जीवन में सुधार होगा, शिक्षा में सफलता के योग भी हैं, यात्रा से लाभ होने के योग बन रहे हैं.

Advertisement
Advertisement