scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 11 दिसंबर: किन राशियों के लिए शुभ है आज का दिन? जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष
  • 1/12

मेष राशि वालों की दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, परिवार में मंगल कार्य के योग हैं, लापरवाही ना करें.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ राशि वालों की सेहत में सुधार होगा, नौकरी का नया अवसर आ सकता है, काफी व्यस्तता रहेगी.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन राशि वालों को उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा, धन की समस्याएं हल होंगी, संतान की चिंता दूर होगी.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क राशि वालों को तनाव हो सकता है, वाहन चलाने में सावधानी रखें, विवाह के मामले में देरी हो सकती है.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह राशि वालों के छोटी यात्रा के योग हैं, घर में मंगल कार्य हो सकता है, धन की समस्या हल होगी.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या राशि वालों को धन के मामलों में सफलता मिलेगी, ऑफिस की समस्या कम होगी, रिश्तों में मधुरता आएगी.
 

तुला
  • 7/12

तुला राशि वालों की नौकरी संबंधी समस्याएं हल होंगी, धन लाभ के योग हैं, संपत्ति के मामलों में सफलता मिलेगी.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक राशि वालों को धन के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, कारोबार में नुकसान से बचें, संतान की चिंता हो सकती है.
 

धनु
  • 9/12

धनु राशि वालों के नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, संतान की समस्या सुलझ जाएगी, धन के मैनेजमेंट पर ध्यान दें.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर राशि वालों के कार्यक्षेत्र में सुधार होगा, संपत्ति की समस्या हल होगी, दूर के स्थान से लाभ के योग हैं.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ राशि वालों की सेहत में सुधार होगा, करियर में लाभ के योग हैं, धन लाभ के योग हैं.
 

मीन
  • 12/12

मीन राशि वाले करियर में लापरवाही ना करें, यात्रा में सावधानी रखें, सफेद मिठाई का दान करें.
 

Advertisement
Advertisement