देश भर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. तिथि और मुहूर्त के हिसाब से इस बार धनतेरस का त्योहार 12 और 13 नवंबर दोनों दिन ही मनाया जा रहा है. धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वन्तरि और कुबेर देव की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि आज का दिन किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
मेष राशि वालों को आज काफी व्यस्तता रहेगी, आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, परिवार में लाभ के योग हैं, क्रोध ना करें.
कर्क राशि वालों के रिश्तों की समस्या हल होगी, विवाह के मामलों में तेजी आएगी, नए काम की शुरुआत से बचें.
तुला राशि वाले अपने धन के खर्चों पर नियंत्रण रखें, रिश्तों की समस्या से बचाव करें, परिवार में शुभ कार्य करें.
मकर राशि वालों की सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी, नई संपत्ति का क्रय कर सकते हैं, करियर में शुभ सूचना मिलेगी.