scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 14 जनवरी: मकर संक्रांति आज, जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा दिन

 मकर संक्रांति आज
  • 1/13

देश भर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन खिचड़ी खाने और दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि देव से मिलने जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन से सभी शुभ और मांगलिक कार्य दोबारा शुरू हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि ये पर्व किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.

Mesh
  • 2/13

मेष- इच्छित वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. व्यवहार में मधुरता रखेंगे. कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. अतिथि आगमन संभव है.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर शुभ प्रस्ताव मिलने के संकेत 

Vrishabh
  • 3/13

वृषभ- महत्वपूर्ण कार्य करेंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. सकारात्मकता बनाए रखेंगे. रचनात्मकता बढ़ेगी. जिम्मेदारी निभाएंगे. आपसी विश्वास को बल मिलेगा.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर लाभ के योग 

Advertisement
Mithun
  • 4/13

मिथुन- सफलता सामान्य से बेहतर रहेगी. सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे. अनुशासन रखें. दिखावे से बचें. दूर देश के कार्य बनेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: इन कार्यों में ना दिखायें जल्दबाजी 
 

Kark
  • 5/13

कर्क- चर्चा में सफल होंगे. नवीन स्त्रोतों से आय बढ़ेगी. महत्वपूर्ण मामलों के आज ही पूरा करने का प्रयास करें. अनुकूलन बना रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर जरूर करें इस चीज का दान 
 

Singh
  • 6/13

सिंह- लंबित कार्य गति लेंगे. सभी का सहयोग समर्थन मिलेगा. कला कौशल में वृद्धि होगी. क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर सोच बड़ी रखें 
 

Kanya
  • 7/13

कन्या- आस्था और विश्वास से भरे रहेंगे. धार्मिक एवं श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. मनोरंजक यात्रा संभव है. मेलजोल बढ़ाने पर जोर देंगे. 

विस्तार से पढ़ें: भाग्य की प्रबलता, लाभ के संकेत 
 

Tula
  • 8/13

तुला- निजी विषयों को प्राथमिकता में रखेंगे. सबकी सलाह से आगे बढ़ेंगे. जल्दबाजी से बात बिगड़ सकती है. संसाधनों पर जोर रहेगा.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर ना दिखाएं जल्दबाजी 
 

Vrishchik
  • 9/13

वृश्चिक- लंबित मामले गति लेंगे. संबंध बेहतर रहेंगे. सूचना संपर्क बढ़ेगा. तेजी रखेंगे. कार्य परिणाम सकारात्मक रहेंगे. बड़े लाभ बन सकते हैं. 

विस्तार से पढ़ें: सूर्य का गोचर दिलाएगा लाभ, गरीबों को करें दान 
 

Advertisement
Dhanu
  • 10/13

धनु- कामकाज में स्पष्टता रहेगी. समय प्रबंधन बढ़ाएंगे. कामकाजी संबंधों को वरीयता देंगे. कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर खर्च पर रखें नियंत्रण 
 

Makar
  • 11/13

मकर- महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्रता दिखाएं. भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे. पठन पाठन में रुचि रहेगी. सौंदर्यबोध बढ़ेगा. पेशेवरता का लाभ मिलेगा.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर करें इस मंत्र का जाप 
 

Kumbh
  • 12/13

कुंभ- निर्णय लेने से पूर्व सभी पक्षों पर विचार करें. भवन वाहन के मामले बनेंगे. नौकरीपेशा बेहतर करेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: प्रतिक्रिया में जल्दबाजी न करें 
 

Meen
  • 13/13

मीन- सभी क्षेत्रों में सफल होंगे. आलस्य और अफवाह से बचें. चहुंओर श्रेष्ठता बनी रहेगी. कार्य व्यापार संवार पाएंगे. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति पर अवसरों का लाभ उठाएंगे 
 

Advertisement
Advertisement