scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 17 दिसंबर: इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

Mesh
  • 1/12

मेष- इच्छित वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. व्यवहार में मधुरता रखेंगे. कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. मेहमानों का आगमन होगा.

विस्तार से पढ़ें:  धनलाभ का संकेत, जरूर करें ये काम 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- सफलता की सीढ़़ी चढ़ते रहेंगे. विकास पथ पर अग्रसर रहेंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. संस्कारों को बल मिलेगा. जन कल्याण के कार्य करेंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. 

विस्तार से पढ़ें: निसंकोच आगे बढ़ें, मिलेगा लाभ 
 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- प्राथमिकता को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे. सूझबूझ दिखाएंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ें. रिश्ते मजबूत होंगे. संबंधों को निभाएंगे. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें.

विस्तार से पढ़ें: सतर्क रहने की जरूरत, ना करें ये भूल 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- कार्य़क्षेत्र में अनुकूलन बना रहेगा. व्यापार व्यवसाय में उम्मीद से अच्छा करेंगे. लाभ और विस्तार को बल मिलेगा. वाणिज्यिक मामले बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: कार्य लंबित न रखें, करें ये उपाय 
 

Singh
  • 5/12


सिंह- संतुलित व्यवहार रहेगा. महत्वपूर्ण बात सरलता से कह पाएंगे. लंबित कार्य गति लेंगे. समकक्षों का सहयोग समर्थन मिलेगा. कला कौशल से जगह बनाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  पैतृक मामले रहेंगे पक्ष में, तेजी से करें ये काम 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- कार्य व्यापार में असर छोड़ने में सफल होंगे. सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. पेशेवरों का साथ मिलेगा. करियर संवरेगा. 

विस्तार से पढ़ें: भाग्य साथ देगा, जरूर करें ये काम 
 

Tula
  • 7/12

तुला- स्वास्थ्य की देखभाल का समय है. अति उत्साह में कार्य करने से बचें. निजी विषयों को प्राथमिकता में रखें. कार्य व्यापार में सहजता रहेगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: अप्रत्याशित लाभ के संकेत, प्रबंधन पर दें जोर 
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- जीवन में शुभता का संचार रहेगा. सुख सौंदर्य और सामंजस्य बढ़ेगा. आनंदमय वातावरण रहेगा. सभी का ख्याल रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को पूरा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: तेजी बनाए रखें, मिलेगा लाभ 

Dhanu
  • 9/12

धनु- अनुशासन और निरंतरता से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता में वृद्धि होगी. कामकाज में सक्रियता एवं स्पष्टता रखेंगे. समय प्रबंधन बढ़ाएंगे. संबंधों को वरीयता देंगे. 

विस्तार से पढ़ें: इस काम को भूलकर ना करें, रहें सतर्क 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- कार्यक्षमता बढ़ेगी. विषय विशेष में रुझान बढ़ेगा. पेशेवरता और योग्यता के प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. प्रियजनों के साथ हर्ष उत्साह बनाए रखेगा.

विस्तार से पढ़ें: जरूर करें इस चीज का दान, होगा लाभ 
 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- लोगों की खूबियों को बढ़ावा दें. कमजोरियों को अनदेखा करें. परिस्थितियों के अनुरूप व्यवहार रखें. निर्णय लेने में शीघ्रात से बचें. परिवार में आनंद रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें:  कारोबार में सफलता के लिए जरूर करें ये काम 

Meen
  • 12/12

मीन- शुभ संदेशों की प्राप्ति हो सकती है. साहस पराक्रम बढ़त पर रहेगा. वाणिजियक कार्यां में सक्रियता दिखाएंगे. संवेदनशील बने रहेंगे. सामाजिक गतिविधियों को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: सफलता के लिए जरूर करें ये एक काम 
 

Advertisement
Advertisement