scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 25 मार्च: धनु को पद-प्रतिष्ठा का लाभ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

Mesh
  • 1/12

मेष- सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ाने वाला समय है. भाग्य से कार्य बनेंगे. आर्थिक मामले बेहतर रहेंगे. निजी प्रयासों में गति लाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे मिलेगी सफलता 
 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- अपनों की सलाह और साथ को आदर दें. आकस्मिक बनी रह सकती है. धैर्य और धर्म से आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: कारोबार रहेगा मंदा, करें ये उपाय 
 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- कामकाज अच्छा रहेगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. साझेदारी सहकारिता को बल मिलेगा. टीम भावना बनी रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: व्यापार बनेगा बेहतर, शुभ अंक है ये 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करें. नीति नियमों की अवहेलना से बचें. पेशेवरता बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार में वृद्धि होगी. 

विस्तार से पढ़ें: मेहनत से बढ़ेंगे आगे, बस न करें ये एक काम 
 

Singh
  • 5/12

सिंह- श्रेष्ठता सिद्ध करने के मौके बनेंगे. नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. बुद्धि चातुर्य से कार्य सधेंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  कमाई के बन रहे हैं अवसर, ऐसा रहेगा दिन 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- लोगों के साथ और सहयोग की सराहना करें. बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ें. संवेदनशील विषयों में शीघ्र प्रतिक्रिया से बचें. 

विस्तार से पढ़ें: शांत रहने से मिलेगी सफलता, शुभ अंक होगा ये 
 

Tula
  • 7/12

तुला-  आनंद के अवसर बनेंगे. सहकारिता में वृद्धि होगी. व्यक्तिगत संबंधों का लाभ मिलेगा. करियर कारोबार के प्रयास बढ़ेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आत्मविश्वास के साथ बढ़ें आगे, मिलेगा शुभ समाचार 
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक-घर आए स्वजनों के सुख सम्मान का ध्यान रखेंगे. भव्यता और सभ्यता से सभी प्रभावित होंगे. श्रेष्ठता को बल मिलेगा. 

विस्तार से पढ़ें: पैसे में होगी वृद्धि, यह रंग रहेगा शुभ 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु- पद प्रतिष्ठा और प्रभाव बढ़ाने वाला दिन है. अनोखी कोशिशों से सभी प्रभावित होंगे. कार्यां को तेजी से पूरा करेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: उन्नति के बनेंगे अवसर, कारोबार में मिलेगी सफलता 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- दान धर्म और दिखावे में आगे रहेंगे. निवेश की संभावनाओं के बल मिलेगा. पद प्रतिष्ठा बढ़त पर रहेगी. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: करोबार बढ़ने की है संभावना, बस करें ये काम 
 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- आर्थिक मोर्चे पर उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. औद्योगिक प्रयासों में सफल होंगे. पेशेवरता और कर्मठता बढ़ेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: रिश्तों को बल मिलेगा, ऐसे मिलेगी सफलता 
 

Meen
  • 12/12

मीन- कार्यक्षेत्र में अवसरों की अधिकता रहेगी. पिता प्रशासन से लाभ होगा. सभी वर्गां का सहयोग समर्थन पाएंगे. कामकाज को गति मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: उम्मीद से बेहतर मिलेगा लाभ, ऐसा रहेगा दिन 
 

Advertisement
Advertisement