scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 29 अक्टूबर: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

Mesh
  • 1/12

मेष-  भावनात्मक मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. आत्मसंयम रखें. सबसे बनाकर चलें. धैर्य बढ़ाएं. सुविधाओं में वृद्धि होगी. करीबियों को जोड़ने में सफल होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मेष राशिफल, शुक्र के गोचर से एक दिन पहले जल्दबाजी से बचें, जानें कैसा रहेगा दिन 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ-  साहस और समन्वय से कार्य सधेंगे. वाणिज्य व्यापार में उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं. जिम्मेदारी के साथ बात रखेंगे. सूचना संपर्क से लाभ होगा.

विस्तार से पढ़ें:  वृष राशिफल, इच्छित वस्तु मिल सकती है, करें ये उपाय 
 

Mithun
  • 3/12

मिथुन-  श्रेष्ठ कार्यां को बल मिलेगा. सुखकर वातावरण बना रहेगा. आर्थिक मजबूती बढे़गी. अच्छे समय का उपयोग करें. व्यापार में सफलता पाएंगे.

विस्तार से पढ़ें:  मिथुन राशिफल, व्यापार में मिलेगी सफलता, देवी मां की करें आराधना 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- साख सम्मान और सुसंस्कारों में वृद्धि होगी. कर्म और भाग्य का संयोग सफलता बढ़ाएगा. इच्छित सूचना प्राप्त होगी. उत्तरोत्तर श्रेष्ठता को प्राप्त होंगे

विस्तार से पढ़ें: कर्क राशिफल, बन रहा है लाभ का योग, अनुशासन बनाए रखें 
 

Singh
  • 5/12

सिंह- रुटीन बेहतर बनाए रखें. सहजता से आगे बढ़ने वाला समय है. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. रिश्तों को वरीयता देंगे. 

विस्तार से पढ़ें: सिंह राशिफल, विवाद में न उलझें, सहजता से बढ़ें आगे 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- आर्थिक क्षेत्र में उम्मीद से अच्छा करेंगे. वाणिज्यिक लाभ बनेंगे. सफलता का बढ़ेगी. करियर कारोबार में उत्तरोत्तर उन्नति पाएंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: कन्या राशिफल, सक्रियता से आगे बढ़ने का समय, जरूर करें ये काम 
 

Tula
  • 7/12

तुला-  लाभ और विस्तार को बल देने वाला दिन है. कार्यक्षेत्र में सफल होंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. आय अपेक्षा से अच्छी रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: तुला राशिफल, व्यवसाय में आने वाली बाधाएं होंगी दूर, जरूर करें ये छोटा उपाय 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- पुण्यफल देने वाला दिन है. आस्था और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सक्रियता और उत्साह से कार्य करेंगे. भाग्यवर्धक परिस्थितियों का लाभ उठाएं. 

विस्तार से पढ़ें: वृश्चिक राशिफल, लाभ का बन रहा है योग, जानें कैसा रहेगा दिन 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु-  हर काम सोच समझकर करने का समय है. सावधानी से आगे बढ़ें. सहजता से परिणाम बनेंगे. धैर्य और अनुशासन पर जोर रखेंगे. निजी निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है. 

विस्तार से पढ़ें: धनु राशिफल, सोच-समझकर करें कोई भी काम, मिलेगा लाभ 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- भूमि भवन और वाहन संबंधी मामले गति लेंगे. बडे़ प्रयासों में तेजी लाने का समय है. योजनागत ढंग से आगे बढ़ेंगे. कामकाजी स्थिरता बढेगी. टीम भावना पर जोर रखेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मकर राशिफल, आर्थिक पक्ष रहेगा मजबूत, लेनदेन में रहें स्पष्ट 
 

kumbh
  • 11/12

कुंभ- सहजता से कार्य व्यापार में आगे बढ़ते रहेंगे. नवाचार की अपेक्षा रुटीन पर जोद दें. पेशेवरों का सहयोग पाएंगे. परिश्रम से जगह बनाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: कुंभ राशिफल, सतर्क रहने की आवश्यकता, मिलेगा लाभ 
 

Meen
  • 12/12

मीन- अपनों से शुभ समाचार मिल सकता है. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. सभी प्रसन्न रहेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ेगी. बुद्धि कौशल से सफलता पाएंगे. विपक्ष को परास्त होगा.

विस्तार से पढ़ें: मीन राशिफल, मिल सकता है शुभ समाचार, जरूर करें ये काम 
 

Advertisement
Advertisement