scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 4 जून: कुंभ राशि वालों को मिलेगी शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि

मेष
  • 1/12

मेष- आंखों का ध्यान रखें. दूसरों के लिए व्यर्थ की चिंता हो सकती है. सफ़ेद वास्तु का दान करें.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- धन लाभ के योग हैं. संतान ली उन्नति होगी. प्रसन्नता आएगी.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- रुके हुए काम पूरे होंगे. धन की समस्या दूर होगी. अतिथि का आगमन होगा.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क-शुभ समाचार मिलेगा. रुके काम पूरे होंगे. यात्रा में सावधानी रखें.

सिंह
  • 5/12

सिंह- वेवजह का तनाव बढ़ सकता है. लापरवाही ना करें. शिव जी जल अर्पित करें.

कन्या
  • 6/12

कन्या- कारोबार में लाभ के योग हैं. तनाव दूर होगा. विवाह तय होंगे के योग हैं.

तुला-
  • 7/12

तुला- सेहत का ध्यान रखें. अतिथि का आगमन होगा. किसी प्रिय से दूर हो सकते हैं.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- आर्थिक लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. काम में व्यस्त रहेंगे.

धनु
  • 9/12

धनु- सेहत बिगड़ सकती है. रिश्तों में समस्या हो सकती है. शिव जी को जल अर्पित करें.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- सेहत में सुधार होगा. काम का बोझ बढ़ेगा. यात्रा से बचें.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. परिवार में प्रसन्नता रहेगी. विरोधी परास्त होंगे.

मीन
  • 12/12

मीन-वाहन का सुख मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. सम्मान का लाभ होगा.

Advertisement
Advertisement