scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 13 सितंबर: मकर-मीन को करियर-कारोबार में लाभ, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- रुका काम पूरा होगा. यात्रा का योग है. धन की प्राप्ति होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का मेष राशिफल, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, कर सकते हैं यात्रा

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत ठीक रहेगी. धन लाभ के योग हैं. काम की अधिकता रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृष राशिफल, सुख सुविधाओं में होगी वृद्धि, शिवजी की करें पूजा

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत में सुधार होगा. विवाद हल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल, ठगों से सावधान रहें, गणेश जी का करें पूजन

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- पुराने मित्र से मुलाकात होगी. धन प्राप्त होगा. भाई को लाभ होने का योग है.

विस्तार से पढ़ें: आज का कर्क राशिफल, भगवान शिव की कृपा से मिलेगी सफलता, करें ये छोटा उपाय

सिंह
  • 5/12

सिंह- यात्रा के लिए तैयार रहें. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन की समस्या हल होगी.

कन्या
  • 6/12

कन्या- स्थान परिवर्तन के योग हैं. धन लाभ की स्थिति है. खान-पान का ध्यान रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, महत्वपूर्ण कार्य होंगे पूरे, अपनों का मिलेगा साथ

तुला
  • 7/12

तुला- सेहत का ध्यान रखें. धन हानि से बचाव करें. निर्णयों में जल्दबाजी न करें.

विस्तार से पढ़ें: आज का तुला राशिफल, शिवजी की करें पूजा, धनलाभ का बन रहा योग

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं. संतान पक्ष से लाभ होगा. नए काम की शुरुआत हो सकती है.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृश्चिक राशिफल, अचानक हो सकता है बड़ा लाभ

धनु
  • 9/12

धनु- करियर में परिवर्तन होगा. धन लाभ के योग हैं. काम का दबाव बढ़ा रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का धनु राशिफल, आय के साथ बढ़ेंगे खर्चे, सावधान रहने की जरूरत

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- करियर की समस्याएं हल होंगी. संपत्ति लाभ के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, शिवजी रहेंगे मेहरबान, रुका हुआ मिलेगा धन
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से बचें. परिवर्तन को स्वीकार कर लें.

विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, शिवजी रहेंगे मेहरबान, रुका हुआ मिलेगा धन

मीन
  • 12/12

मीन- करियर में लाभ के योग हैं. कारोबार में लाभ होगा. किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का मीन राशिफल, आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी, अध्यात्म में रुचि बढे़गी

Advertisement
Advertisement