scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 31 मई: मकर को होगा धन-लाभ, जानें क्या कहती है आपकी राशि

मेष
  • 1/12

मेष- कारोबार में लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. संपत्ति लाभ के योग हैं.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत में मजबूती आएगी. धन लाभ के योग हैं. उपहार, सम्मान का लाभ मिलेगा.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कर्ज की नौबत आ सकती है. शिव जी को जल अर्पित करें.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क-वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यर्थ की चिंता ना करें. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा.

सिंह-
  • 5/12

सिंह- परिवार के विवाद से बचें. धन लाभ के योग हैं. काम में व्यस्तता रहेगी.

कन्या
  • 6/12

कन्या- डूबा हुआ धन मिलेगा. स्थान परिवर्तन के योग हैं. आंखों की समस्या से बचें.

तुला
  • 7/12

तुला- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाद-विवाद से बचाव करें. शिव जी को जल अर्पित करें.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. काम में जल्दबाजी ना करें. धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी.

धनु
  • 9/12

धनु- काफी व्यस्तता रहेगी. धन लाभ के योग हैं. रिश्तों की समस्या हल होगी.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- नए काम का अवसर मिलेगा. धन की प्राप्ति होगी. मान-सम्मान मिलेगा.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- व्यर्थ का तनाव ना पालें. शिक्षा पर ध्यान दें. शिव जी को जल अर्पित करें.

मीन
  • 12/12

मीन- शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग हैं. करियर की स्थिति में सुधार होगा.

Advertisement
Advertisement