scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 4 अक्टूबर: मिथुन-मीन को नई नौकरी का अवसर, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज दिन

मेष
  • 1/12

मेष- योजनाएं सफल होंगी, सरकारी काम में लाभ होगा. मानसिक तनाव रहेगा. चतुराई से बचें, हानि हो सकती है.

विस्तार से पढ़ें: आज का मेष राशिफल, शिव की कृपा से बनेंगे काम, लेंगे अहम निर्णय

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- प्रॉपर्टी में निवेश का फैसला जल्दबाजी में न करें. घरवालों की सलाह से काम करें. तनाव और दबाव रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृष राशिफल, करियर व कारोबार में मिलेगी सफलता, करें ये उपाय

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- नई नौकरी मिल सकती है. मान-सम्मान के प्रति सावधान रहें. कोई दोस्त धोखा देगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल, धनलाभ के संकेत, शिव की पूजा करें

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- काम में मन लगाएं. मित्रों के साथ मनमुटाव होगा. लापरवाही न करें. आय के नए साधन बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का कर्क राशिफल, पेशेवर मामलों में मिलेगी सफलता, बचत में लें रुचि

सिंह
  • 5/12

सिंह- सरकारी काम में सफलता मिलेगी. मन खुश रहेगा. घूमने जा सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज का सिंह राशिफल, अचानक मिल सकता है लाभ, पितरों का करें स्मरण

कन्या
  • 6/12

कन्या- बौद्धिक क्षमता के प्रयोग से लाभ होगा. झगड़े बढ़ेंगे, संयम से काम लें. संतान से मतभेद होगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, जल्दबाजी से बचें, निवेश में सतर्कता रखें

तुला
  • 7/12

तुला- ऑफिस में किसी से झगड़ा न करें. गुड़ का दान करें.

विस्तार से पढ़ें: आज का तुला राशिफल, रुका हुआ धन मिल सकता है, व्यापार में लाभ के योग

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- प्रबंधन क्षमता और बढ़ेगी. काम समय पर पूरे होंगे. अधिकारी खुश होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृश्चिक राशिफल, प्रलोभन में न आएं, स्वास्थ्य का ध्यान रखें

धनु
  • 9/12

धनु- मनचाहा काम करने का मौका मिलेगा. आगे बढ़ने में कामयाब होंगे. मित्रों से मदद मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का धनु राशिफल, भाग्य देगा साथ, करियर में मौका भुनाने का मिलेगा अवसर

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- ऑफिस में मान-सम्मान मिलेगा. बॉस से मन की बात कह दें. जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, जोखिमभरे कार्यों से बचें, दुश्मनों की है नजर

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- नया कार्यभार मिल सकता है. अवसर का लाभ उठाएं. परिवार में झगड़ा हो सकता है.

विस्तार से पढ़ें: आज का कुंभ राशिफल, अवसर का लाभ उठाएं, शिव जी का पूजन करें

मीन
  • 12/12

मीन- प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. धन को लेकर मन में चिंता रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का मीन राशिफल, इस तरह का भोजन न करें, विपक्षियों से रहें सावधान

Advertisement
Advertisement