scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 7 फरवरी: वृष राशि के लोग आज उधार और जोखिम से बचें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

मेष
  • 1/12

मेष- रचनात्मक कार्यां में आगे रहेंगे. साख बढ़ेगी. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. नवाचार में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, रथ सप्तमी पर लाभ के संकेत, शिवजी का अभिषेक करें
 h

वृष
  • 2/12


वृष- उधार के लेन-देन से बचें. कार्य निर्धारित समय में पूरे करें. गतिशीलता बनाए रखें. जोखिम उठाने से बचें. अधूरी जानकारी के साथ प्रतिक्रिया न दें.

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का वृष राशिफल, रथ सप्तमी पर लेन-देन से बचें, शिव जी की करें पूजा
 

मिथुन
  • 3/12


मिथुन-  प्रबंधन बेहतर रहेगा. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होंगी. व्यवसायिक कार्य संवरेंगे. लक्ष्य प्राथमिकता में रखें. आय पर फोकस होगा. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, रथ सप्तमी पर आर्थिक लाभ के संकेत, इस शिव मंत्र का करें जाप
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अधिकारियों से भेंट संभव है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. व्यक्तित्त प्रभावी रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, रथ सप्तमी पर लक्ष्य स्पष्ट रखें, ना करें ये गलती
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- नवीन कार्य आरंभ कर सकते हैं. उच्च शिक्षा पर जोर रहेगा. रुटीन रखेंगे. समय प्रबंधन बढ़ाएंगे. अप्रत्याशित लाभ बनेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, रथ सप्तमी पर मिल सकती है शुभ सूचना, शिवजी के दर्शन करें
 

कन्या
  • 6/12

कन्या- नीति नियम मानेंगे. व्यवस्थाओं को सम्मान देंगे. तैयारी पर ध्यान देंगे. परिजनों की सलाह से चलेंगे. प्रलोभन और जोखिम से बचें.

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का कन्या राशिफल, रथ सप्तमी पर इस काम से बचें, हो सकता है नुकसान
 

तुला
  • 7/12

तुला- साथीगण उम्मीदों के अनुरूप रहेंगे. प्रस्ताव प्राप्त होंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. उद्योग व्यापार संवारेंगे. प्रभावशाली बने रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का तुला राशिफल, रथ सप्तमी पर बड़ा सोचें, लाभ अच्छा रहेगा
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- मेहनत से परिणाम पाएंगे. साहस संपर्क प्रभावशाली बना रहेगा. सफलता प्रतिशत सामान्य से अच्छा रहेगा. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, रथ सप्तमी पर विरोधी रहेंगे सक्रिय, ना करें ये भूल

धनु
  • 9/12

धनु- मित्र सहयोग समर्थन देंगे. बौद्धिक मामलों में आगे रहेंगे. प्रतिस्पर्धा में रुचि रहेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. लंबित कार्य पूरे होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का धनु राशिफल, रथ सप्तमी पर अनुशासन बनाए रखें, लाभ संवरेगा
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- छोटी बातों को अनदेखा करें. चर्चा में विनम्र रहें. प्रयास बेहतर बने रहेंगे. न्याय अनुशासन पर जोर देंगे. करियर कारोबार में सफल होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का मकर राशिफल, रथ सप्तमी पर सक्रियता रखें, इन मामलों में रहें सर्तक
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सामाजिक गतिविधियों में रुझान रहेगा. महत्वपूर्ण बात साझा करेंगे. वरिष्ठ साथ देंगे. रिश्ते संवार पर रहेगा. बंधुत्वभाव बढ़ेगा. 

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल, रथ सप्तमी पर सतर्कता रखें, ना करें ये बड़ी गलती
 

मीन
  • 12/12

मीन- परिजनों का भरोसा जीतेंगे. श्रेष्ठ कार्यां से जुड़ेंगे. प्रतिष्ठित जनों से भेंट होगी. मंगल प्रस्ताव प्राप्त होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 07 फरवरी 2022 का मीन राशिफल, रथ सप्तमी पर घर में रहेगा शुभता का संचार, शिवजी की पूजा करें
 

Advertisement
Advertisement