नए साल 2022 की आज पहली तारीख है और साल का पहला दिन कई राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. ज्योतिषियों के मुताबिक, आर्थिक मोर्चे पर आज कई राशि के जातकों को लाभ होगा, जबकि कुछ लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं साल 2022 का पहला दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- नववर्ष का आगमन श्रेष्ठ संस्कारों और परंपराओं को बल देने वाला है. अपनों से मेलजोल बढ़ाने में सहज रहेंगे. जीवन स्तर संवार पर रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का मेष राशिफल, नए साल के पहले दिन मिल सकता है सरप्राइज, करें ये उपाय
वृष- नववर्ष का प्रथम दिवस बड़े लक्ष्यों और प्रयासों को बढ़ावा देने वाला है. साथियों को उत्साहित रखेंगे. साझा कार्यों को गति मिलेगी.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का वृष राशिफल, नए साल के पहले दिन करें शनि देव की पूजा, मिलेगा लाभ
मिथुन- नववर्ष की यह भोर कार्य ऊर्जा बढ़ाने वाली है. श्रमशीलता बढ़त पर रहेगी. जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. तर्कशीलता पर जोर रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का मिथुन राशिफल, 2022 का पहले दिन जरूर करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
कर्क- नववर्ष का प्रथम दिवस हर्ष आनंद और कला कौशल को बढ़ाने वाला है. सृजनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का कर्क राशिफल, साल 2022 का पहला दिन रहेगा शुभ, करें ये उपाय
सिंह- नए साल का पहला दिन खुशियों का संचारक है. अपनों के साथ सुंदर सुखद समय बिताएंगे. सामंजस्य और सौंदर्यबोध बढ़ेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का सिंह राशिफल, नए साल 2022 के पहले दिन लक्ष्य पर रखें फोकस, शनिदेव की पूजा करें
कन्या- नए साल की शुरूआत विश्व बंधुत्व भावना और जगत कल्याण के लिए प्रेरित करने वाली है. सामाजिक मामलों में सक्रिय रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का कन्या राशिफल, 2022 का पहला दिन दिलाएगा आर्थिक लाभ, करें ये काम
तुला- नए साल की पहला दिन धनधान्य में वृद्धि करने वाला है. आथ्रिक सबलता बढ़ेगी. भव्यता और सभ्यता को बढ़ावा देंग. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का तुला राशिफल, नए साल के पहले दिन करें इस चीज का दान, मिलेगा लाभ
वृश्चिक- नव वर्ष का आगमन चहुंओर संवार लिए आया है. उत्साह और विश्वास को बल मिलेगा. लोगों के आकर्षण के केंद्र में बने रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, नए साल के पहले दिन भाग्य देगा साथ, करें ये काम
धनु- नववर्ष का पहला दिन रिश्तों में ऊर्जा भरने वाला है. संबंधों को सर्वाधिक महत्व देंगे. दान धर्म में रुचि रहेगी. लाभ अच्छा रहेगा. बजट का ध्यान रखेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का धनु राशिफल, नव वर्ष 2022 के पहले दिन सौम्य रखें व्यवहार, हनुमानजी के करें दर्शन
मकर- नववर्ष का प्रथम दिवस नवसंरचनाओं को बल देने वाला है. कार्य व्यापार में उम्मीद से अच्छी सफलता पाएंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर बना रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का मकर राशिफल, नव वर्ष के पहले दिन करें इस चीज का दान, बढे़गी शुभता
कुंभ- नववर्ष का प्रथम दिन पद प्रतिष्ठा प्रभाव को बढ़ाने वाला है. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से जुड़ाव बढ़ेगा. पैतृक मामले पक्ष में रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का कुंभ राशिफल, नव वर्ष 2022 के पहले दिन मिलेंगे शुभ प्रस्ताव, ना करें ये भूल
मीन- नववर्ष का प्रथम दिवस भाग्योदय का कारक बनकर आया है. लक्ष्योन्मुख रहें. योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. नीति-नियमों में भरोसा बढ़ेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 01 जनवरी 2022 का मीन राशिफल, नए साल 2022 के पहले प्राप्त होंगी सुखद सूचनाएं