scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 12 फरवरी: कुंभ राशि वालों की अच्छी रहेगी आय, जानें मेष से मीन तक का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- भाग्य और कर्म का संयोग सफलता दिलाएगा. सामाजिक कार्यों से जुड़ेंगे. सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. बंधुत्व को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, जया एकादशी पर पक्ष में रहेंगे आर्थिक मामले, गरीबों की सहायता करें

वृषभ
  • 2/12

वृष- घर में सुख सौख्य का संचार बना रहेगा. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. अपनों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. धनागमन बना रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का वृष राशिफल, जया एकादशी पर लाभ अच्छा रहेगा, शनिदेव को प्रसन्न रखें

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- सबकी निगाहें आप पर रहेंगी. सहजता सतर्कता से आगे बढ़ते रहें. नवीन कार्य करेगे. सबको साथ लेकर चलेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, जया एकादशी पर सतर्कता से आगे बढ़ें, मिलेगा लाभ

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- बड़े उद्यमों में रुझान बढ़ेगा. निवेश कार्य बनेंगे. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. आर्थिक मामले सामान्य से बेहतर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, जया एकादशी पर विरोधियों से रहें सावधान, मजबूती से बात रखें

सिंह
  • 5/12

सिंह- आर्थिक लाभ और उछाल का समय है. पेशेवर अधिक प्रभावी रहेंगे. कार्यगति बेहतर रहेगा. उन्नति के अवसर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, जया एकादशी पर लाभ के संकेत, सावधानी रखें

कन्या
  • 6/12

कन्या- सामर्थ्य और सद्बुद्धि से बड़े प्रयास बनेंगे. प्रशासनिक गतिविधियां में रुचि लेंगे. प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का कन्या राशिफल, जया एकादशी पर प्रयासों को गति मिलेगी, शनिदेव का ध्यान करें

तुला
  • 7/12

तुला- भाग्य की प्रबलता और अपनों का सहयोग नवीन उूंचाइयां देंगे. शुरूआत कर सकते हैं. लाभार्जन बढ़त पर रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का तुला राशिफल, जया एकादशी पर लाभ बढ़ेगा, करें ये काम

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- साहस पराक्रम संतुलित रखें. जोखिमपूर्ण कार्यां से बचें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. सफलता सामान्य रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, जया एकादशी पर जोखिमपूर्ण कार्यां से बचें, ऐसे लोगों से रहें दूर

धनु
  • 9/12

धनु- घर संवार बढ़ाएं. अतिथि का सत्कार करें. उद्योग व्यापार में प्रभावी रहेंगे. साझा भावना से कार्य करेंगे. सहकारिता और शुभता बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का धनु राशिफल, जया एकादशी पर शुभता बढ़ेगी, ना करें ये गलती

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा. साख सम्मान बना रहेगा. नए लोगों से लेन देन में सावधानी रखें. श्रमशीलता बनाए रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का मकर राशिफल, जया एकादशी पर लेन देन में सावधानी रखें, नियम से चलें

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सूझबूझ से परिणाम बनेंगे. सूचनाओं पर जल्द भरोसा न करें. अनुभवियों से सलाह रखें. कार्य व्यापार में गति रहेगी. आय अच्छी रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल, जया एकादशी पर साहस से आगे बढ़ें, जरूर करें ये काम

मीन
  • 12/12

मीन- कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा. व्यक्तिगत कार्यां में बेहतर रहेंगे. आय व संसाधन बढ़ेंगे. भवन वाहन के मामले हल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 12 फरवरी 2022 का मीन राशिफल, जया एकादशी पर व्यापार बेहतर बना रहेगा, ना करें ये गलती

Advertisement
Advertisement