scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

23 January Rashifal: मेष-मकर को नौकरी-कारोबार में लाभ, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- धन लाभ के योग हैं. लाभ की स्थिति है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- बड़ा अवसर मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. धन लाभ होगा.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें. धन हानि से बचें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- सेहत में सुधार होगा. मेहनत करनी पड़ेगी. समस्याएं हल होंगी.

सिंह
  • 5/12

सिंह- महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. लाभ होगा. संपत्ति की समस्याएं सुलझेंगी.

कन्या
  • 6/12

कन्या- मानसिक समस्याएं हल होंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. काम पूरा होगा.

तुला
  • 7/12

तुला- सेहत का ध्यान रखें. लापरवाही न करें. वाहन सावधानी से चलाएं.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- समस्याएं हल होंगी. नौकरी में बदलाव होगा. जल्दबाजी ना करें.

धनु
  • 9/12

धनु- करियर में बदलाव होगा. महत्वपूर्ण काम बनेगा. दौड़-भाग कम करें.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- नौकरी में प्रसन्नता बढ़ेगी. धन लाभ के योग हैं. विवाह में विलंब होगा.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- काम का बोझ कम करें. काम ना टालें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें.

मीन
  • 12/12

मीन- विवाह में विलंब होगा. निर्णय सोच-समझकर लें. क्रोध पर काबू रखें.

Advertisement
Advertisement