scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 26 फरवरी: मकर-कुंभ को आर्थिक मोर्चे पर लाभ, जानें किन राशियों के लिए शुभ आज का दिन

मेष
  • 1/12

मेष- धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. आस्था विश्वास से लाभ बढ़ेगा. भाग्य को बल मिलेगा. नवीन शुरूआत कर सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, मंगल का गोचर दिलाएगा लाभ, ना करें ये गलती

वृषभ
  • 2/12

वृष- प्रबंधन प्रशासन का सहयोग बना रहेगा. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें. अप्रत्याशित स्थितियां बनी रह सकती हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का वृष राशिफल, मंगल के राशि परिवर्तन से बढ़ सकती है परेशानी, जल्द भरोसा करने से बचें

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- औद्योगिक प्रयासों को गति देने का समय है. घर की साज संवार बढ़ाएं. अतिथि का सत्कार करें. करियर व्यापार में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, मंगल के गोचर से मजबूत रहेगा आर्थिक पक्ष, शनिदेव की पूजा करें

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- समय साधारण बना है. अति उत्साह में कार्य न करें. स्वयं पर भरोसा बनाए रखेंगे. लेन देन में सावधानी बढ़ाएंगे. श्रमशील रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, सतर्कता बनाए रखें, शनिदेव की इस प्रिय वस्तु का करें दान

सिंह
  • 5/12

सिंह- शैक्षिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे. बौद्धिक पक्ष संवरेगा. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, मंगल के गोचर से बढ़त पर रहेगा व्यापार, करें ये काम

कन्या
  • 6/12

कन्या- पर्सनल-प्रोफेशनल दोनों मोर्चों पर बेहतर बने रहेंगे. कार्य व्यापार सकारात्मक रहेगा. संसाधन बढ़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का कन्या राशिफल, मंगल के गोचर से इच्छित कार्यां में मिलेगी सफलता, ना करें ये भूल

तुला
  • 7/12

तुला- साहस संपर्क और सक्रियता से सफलता पाएंगे. सामाजिक विषयों से जुड़ेंगे. सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. भाईचारे को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का तुला राशिफल, लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, कार्य व्यापार में आएगी गति

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- घरेलू विषयों पर अधिक ध्यान देंगे. सुख सौख्य बना रहेगा. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. अपनों के प्रति झुकाव बढ़ेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, मंगल के गोचर से आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, ना करें ये गलती

धनु
  • 9/12

धनु- साख सम्मान और लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. नवीन कार्य करेगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. खुशियां साझा करेंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का धनु राशिफल, लाभ का प्रतिशत ऊंचा रहेगा, जरूर करें ये काम

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- प्रभावशाली बने रहेंगे. वादा निभाएंगे. मेहमानों का स्वागत सत्कार बनाए रखेंगे. रिश्ते संवरेंगे. निवेश कार्य बनेंगे. आर्थिक मामले बेहतर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का मकर राशिफल, विपक्ष रहेगा हावी, ना करें ये गलती

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- व्यक्तित्व संवरेगा. व्यवहार प्रभावी रहेगा. आर्थिक उछाल से उत्साहित रहेंगे. पेशेवर अच्छा करेंगे. कार्यगति बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल, मंगल का गोचर रहेगा शुभ, आकस्मिक सफलता के संकेत

मीन
  • 12/12

मीन- प्रशासनिक मामले पक्ष में रहेंगे. दूर देश के मामले बनेंगे. व्यवसायिक गतिविधियां में रुचि लेंगे. प्रदर्शन से वरिष्ठ प्रभावित होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 26 फरवरी 2022 का मीन राशिफल, मंगल के गोचर से मिल सकती है शुभ सूचना

Advertisement
Advertisement