scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 29 जनवरी: सिंह-कन्या की अच्छी आमदनी, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन

मेष
  • 1/12

मेष- नई शुरूआत कर सकते हैं. भाग्यबल बढ़त पर रहेगा. संकल्पों को पूरा करेंगे. सभी महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का मेष राशिफल, प्रदोष व्रत से एक दिन पूर्व मिल रहा भाग्य का साथ, इस चीज का करें दान

वृषभ
  • 2/12

वृष- जोखिम लेने से बचें. अप्रत्याशित घटनाक्रम रह सकता है. सफलता सामान्य रहेगी. परिजन सहयोगी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का वृष राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले इस काम से बचें, शनिदेव की करें पूजा

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- उद्योग व्यापार में बेहतर रहेंगे. उद्योग व्यापार को बल मिलेगा. टीम भावना से कार्य करेंगे. साझेदारी और शुभता बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का मिथुन राशिफल, प्रदोष व्रत से पूर्व आकस्मिक लाभ के संकेत, ना करें ये गलती

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- सतर्कता से कार्य करेंगे. श्रमशीलता बनाए रखेंगे. प्रतिफल सामान्य से बेहतर रहेगा. निवेश और खर्च पर नियंत्रण ब़ढ़ाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का कर्क राशिफल, शनि देव की कृपा से मिलेगा लाभ, इस चीज का करें दान

सिंह
  • 5/12

सिंह- कार्य व्यापार में गति आएगी. आमदनी अच्छी रहेगी. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का सिंह राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले जीतेंगे लोगों का विश्वास, करें ये काम

कन्या
  • 6/12

कन्या- व्यक्तिगत कार्यां में प्रभावशाली रहेंगे. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. आय के संसाधन बढ़ेंगे. भवन वाहन के मामले हल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का कन्या राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले ना करें ये गलती, नवग्रहों की पूजा करें

तुला
  • 7/12

तुला- सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंगें. वाणिज्यिक विषयों में प्रभावी बने रहेंगे. सूचना संपर्क बेहतर रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का तुला राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले बढ़त पर रहेगा व्यापार

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- संबंधों को बल मिलेगा. रक्त संबंधों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. धनागम बना रहेगा. कारोबारी मामले बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, प्रदोष व्रत से पूर्व शनिदेव के करें प्रसन्न, मिलेगा लाभ

धनु
  • 9/12

धनु- अनोखे ढंग से हटकर कार्य करेगे. सबको साथ लेकर चलने की सोच रहेगी. खुशियां साझा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का धनु राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले करें नवग्रहों की पूजा, मिलेगा लाभ

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- निवेश के कार्य बनेंगे. विभिन्न कार्यां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का मकर राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले लाभ के संकेत, ना करें ये भूल

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- आर्थिक लाभ बेहतर रहेगा. उन्नति के अवसर बने रहेंगे. योजनाओं को गति देंगे. विस्तार को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का कुंभ राशिफल, प्रदोष व्रत से पहले धैर्य रखें, इस चीज का करें दान

मीन
  • 12/12

मीन- प्रशासनिक कार्य बनेंगे. प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. अधिकारीवर्ग प्रसन्न रहेगा. प्रबंधन में बेहतर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 29 जनवरी 2022 का मीन राशिफल, शनिदेव का ध्यान करें, कारोबार अच्छा रहेगा

Advertisement
Advertisement