scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 9 अक्टूबर: कन्या राशि के धन धान्य में वृद्धि, आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. भूमि भवन के मामले बनेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का मेष राशिफल, देरी से मामले होंगे प्रभावित, शनिदेव का करें पूजन

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- कर्म में विश्वास बढ़ेगा. आर्थिक मामले गति लेंगे. उधार से बचें.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृष राशिफल, विरोधी हैं सक्रिय, लाभ के लिए करें देवी मां की आराधना

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- धैर्य और धर्म के साथ आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. लाभ पर फोकस रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल, शनिवार के दिन बन रहा धनलाभ योग, करें ये उपाय

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- भवन वाहन के मामले बनेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. भौतिकता पर जोर रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का कर्क राशिफल, शनिवार का दिन बेहद खास, लाभ का योग

सिंह
  • 5/12

सिंह- संवाद में प्रभावशाली रहेंगे. आलस्य से बचें. बंधुत्व को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का सिंह राशिफल, व्यापार में बन रहे लाभ के योग, करें ये काम

कन्या
  • 6/12

कन्या- धन धान्य में वृद्धि होगी. मेहमानों की आवक बढ़ेगी. बड़ा सोचेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, शुभ प्रस्ताव मिल सकता है, शनिदेव की करें पूजा

तुला
  • 7/12

तुला- संवेदनशीलता बढ़ेगी. सही दिशा में अग्रसर रहेंगे. हर्ष आनंद बना रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का तुला राशिफल, विरोधी हैं शांत, आगे बढ़ने का है सही मौका

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- रिस्क मैनेजमेंट में बेहतर रहेंगे. न्यायिक मामलों में सफलता मिलेगी. सहजता से आगे बढ़ें.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृश्चिक राशिफल, वाणी पर अंकुश रखें, आर्थिक मामलों में रहें सतर्क

धनु
  • 9/12

धनु- प्रबंधन बेहतर रहेगा. आर्थिक उपलब्धियों को बल मिलेगा. वरिष्ठों की सेवा करें.

विस्तार से पढ़ें: आज का धनु राशिफल, शनिदेव को करें प्रसन्न, मिलेगा रुका हुआ धन

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- पैतृक पक्ष से लाभ होगा. भाग्य की प्रबलता रहेगी. कामकाजी योजनाओं में सफल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, शनिदेव की कृपा से बना शुभ योग, लक्ष्य पर रखें फोकस

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत हैं. अति जोखिम से बचें. भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का कुंभ राशिफल, शनिवार को भाग्य देगा साथ, ना चूकें मौका

मीन
  • 12/12

मीन- तैयारी से कार्य करें. अपरिचितों से सावधान रहें. अपनों का सहयोग मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का मीन राशिफल, प्रलोभन में न आएं, करें दुर्गा सप्तशती का पाठ

Advertisement
Advertisement