scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

01 November Rashifal: धनु-कुंभ को रोजगार में लाभ, आपकी राशि के लिए कितना शुभ आज का दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- मान सम्मान की प्राप्ति होगी. कारोबार में फायदा होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. सूर्य को जल अर्पित करें.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- रिश्तों की समस्या पर ध्यान दें. थोड़ा समय पूजा उपासना में दें. खर्चों पर ध्यान दें.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- करियर में सफलता के योग हैं. उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा. धन की प्राप्ति होगी.

सिंह
  • 5/12

सिंह- पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. स्थान परिवर्तन के योग हैं. संतान पक्ष से लाभ होगा.

कन्या
  • 6/12

कन्या- सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से बचाव करें. वाणी का ध्यान रखें.

तुला
  • 7/12

तुला- प्रेम में सफलता के योग हैं. पुराने मित्र से मुलाकात होगी. अपने करियर पर ध्यान दें.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- सेहत में सुधार होगा. करियर में मेहनत करनी होगी. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

धनु
  • 9/12

धनु- संपत्ति की समस्याएं हल होंगी. नौकरी में सुधार होगा. रुका धन मिलेगा.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- खान-पान में सावधानी रखें. वाद-विवाद हो सकता है. करियर में लापरवाही न करें.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- रोजगार में बेहतरी होगी. उपहार का लाभ मिलेगा. दौड़-भाग करनी होगी.

मीन
  • 12/12

मीन- रुका धन मिलेगा. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत में सुधार होगा.

Advertisement
Advertisement