scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 17 अक्टूबर: धनु-मीन को शुभ समाचार, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन

मेष
  • 1/12

मेष- आर्थिक लाभ के लिए समय अनुकूल है. व्यापारिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. प्रस्तावित योजनाओं में तेजी लाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का मेष राशिफल, सूर्य देव की कृपा से विरोधी हटेंगे पीछे, बढ़ेगा सुख

वृषभ
  • 2/12

वृष- सफलता में सहायक समय है. सभी क्षेत्रों में बेहतर बने रहेंगे. वरिष्ठों का साथ विश्वास पाएंगे. सेवाभाव बढ़ेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृष राशिफल, सफलता मिलेगी, रविवार के दिन करें ये उपाय

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- भाग्य की प्रबलता रहेगी. अच्छे समय का लाभ उठाएं. चहुंओर सफलता के संकेत हैं. उत्साह बना रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल, भाग्य साथ देगा, लाभ के बन रहे योग

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- सामान्य दिन है. जोखिमपूर्ण कार्यों को लंबित रख सकते हैं. सोच विचार कर कार्य करें. तालमेल की कमी रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज का कर्क राशिफल, सूर्य के गोचर का रहेगा असर, सतर्क रहें

सिंह
  • 5/12

सिंह- महत्वपूर्ण मामलों में तेजी बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक कार्यों में आगे रहेंगे. साझा मामलों में अच्छा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का सिंह राशिफल, अपनों की सलाह से चलें, इनके लिए अच्छा समय

कन्या
  • 6/12

कन्या- चर्चाओं में सहजता रखें. जल्दबाजी से बात प्रभावित हो सकती है. श्रमशीलता बढ़ेगी. विपक्ष सक्रिय रह सकता है.

विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, आर्थिक मामलों में लापरवाही पड़ सकती है भारी, करें ये उपाय

तुला
  • 7/12

तुला- चतुराई से काम बनेंगे. कार्यशैली विश्वसनीय और प्रभावी रहेगी. चहुंओर की अनुकूलता बढ़ेगी. मित्रों से उत्साह बढ़ेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का तुला राशिफल, चतुराई से काम लें, मिल सकता है शुभ प्रस्ताव

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- भावनाओं पर अंकुश रखें. आहत करने वाली बात न करें. हरसंभव सकारात्मक रहें. समय धैर्य की परीक्षा ले सकता है.

विस्तार से पढ़ें: आज का वृश्चिक राशिफल, रुका हुआ धन मिल सकता है, करें ये काम

धनु
  • 9/12

धनु- शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. करियर कारोबार में व्यस्तता बढ़ाएंगे. मनोबल ऊंचा रखेंगे. सभी का सहयोग रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज का धनु राशिफल, मिल सकती है शुभ सूचना, अवसर भुनाएं

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- संपन्नता का अनुभव करेंगे. आवश्यक कार्यों में तेजी रखेंगे. वस्तुओं के संग्रह में रुचि रहेगी. अपनों की मदद में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, नए अवसर मिलेंगे, धन लाभ का बन रहा योग

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- महान कार्यों को पूरा कर सकते हैं. श्रेष्ठ समय बना हुआ है. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज का कुंभ राशिफल, श्रेष्ठ समय है, महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं पूरे

मीन
  • 12/12

मीन- निवेश का समय है. योजनाओं के अमल में धैर्य रखें. रिश्तों में शुभ समाचार का संचार रहेगा. स्वास्थ्य के मामलों में अनदेखी से बचें.

विस्तार से पढ़ें: आज का मीन राशिफल, निवेश के लिए आज का दिन शुभ, इनसे रहें सावधान

Advertisement
Advertisement