scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 2 जनवरी: मिथुन राशि को जमीन-जायदाद के मामलों में लाभ, आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- भाग्य की प्रबलता से सफलता की नवगाथा लिखेंगे. लाभ और प्रभाव वृद्धि पर रहेंगे. साहस पराक्रम से आगे बढ़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का मेष राशिफल, आर्थिक पक्ष रहेगा मजबूत, करें ये उपाय

वृषभ
  • 2/12

वृष- अप्रत्याशित स्थितियों का सूझबूझ से लाभ उठाएंगे. मिल-जुलकर कार्य करेंगे. समय साधारण है. कार्यगति बेहतर बनाए रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का वृष राशिफल, जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें, जरूर करें ये काम

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- निजी विषयों में रुचि बढे़गी. कार्यक्षमता से सभी प्रभावित होंगे. महत्वपूर्ण मामलों को गति देंगे. हर्ष आनंद से समय बीतेगा. जमीन-जायदाद के मामले बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का मिथुन राशिफल, शुभ सूचनाओं की होगी प्राप्ति, करें ये उपाय

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- धैर्य और विश्वास से कार्य करेंगे. परिश्रम में विश्वास बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में गति बनी रहेगी. सतर्कता बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का कर्क राशिफल, इन लोगों से रहें बचकर, सूर्यदेव को अर्घ्य दें

सिंह
  • 5/12

सिंह- नवीन कार्यों में रुचि रहेगी. बौद्धिकता को बल मिलेगा. श्रेष्ठ प्रयास फलेंगे. कला कौशल से परिणाम बनेंगे. संकोच दूर होगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का सिंह राशिफल, धैर्य से करें काम, मिलेगी सफलता

कन्या
  • 6/12

कन्या- परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा. निजी विषयों पर फोकस बढ़ेगा. सहनशीलता और विनम्रता से काम लेंगे. घरेलू मामलों में बड़प्पन रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का कन्या राशिफल, जिद अहंकार से बचें, करें ये उपाय

तुला
  • 7/12

तुला- साहस पराक्रम और प्रदर्शन संवरेगा. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. संपर्क क्षेत्र बड़ा होगा. योजनाओं को विस्तार देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का तुला राशिफल, जरूर करें ये दो काम, मिलेगा लाभ

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- घर में श्रेष्ठ जनों का आगमन संभव है. धन वैभव में वृदिृध होगी. जीवनशैली आकर्षक और प्रभावशाली रहेगी. परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, सूर्य देव के इस मंत्र का करें जाप, श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होंगे

धनु
  • 9/12

धनु- श्रेष्ठ प्रयासों को बल देने वाला समय है. साख और प्रभाव में वृद्धि होगी. रुके कार्यों को गति देंगे. सक्रियता और समझ रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का धनु राशिफल, विष्णु जी की करें पूजा, इस मंत्र का करें जाप

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- दूर देश के मामले गति लेंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य बनाए रखें. लोभ और प्रलोभन में निवेश से बचें. सूझबूझ से आगे बढ़ें.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का मकर राशिफल, ऐसे कामों में ना दिखाएं जल्दबाजी, नियम अनुशासन से चलें

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- लाभ और विस्तार पर जोर रहेगा. कार्य व्यापार में सफलता बनी रहेगी. योजनाओं पर फोकस रखेंगे. आवश्यक कार्य समय से पूरे करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का कुंभ राशिफल, इस चीज का करें दान, सफलता के संकेत

मीन
  • 12/12

मीन- पैतृक एवं प्रबंधकीय कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. व्यवस्था को मजबूत होगी. कार्य व्यापार में संतुलन रहेगा. प्रभावशाली बने रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 02 जनवरी 2022 का मीन राशिफल, करियर में उछाल के संकेत, करें ये उपाय

Advertisement
Advertisement