scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

20 December Rashifal: धनु-कुंभ को धन-संपत्ति का लाभ, आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- काम का दबाव रहेगा, खान-पान का ख्याल रखें, धन लाभ के योग हैं.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा, वाहन का सुख मिलेगा, परिवार में प्रसन्नता रहेगी.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी, विवाह तय होने के योग हैं, प्रिय मित्र से मुलाकात होगी.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- सेहत का ध्यान रखें, छोटी-छोटी बातों पर परेशान ना हों, सूर्य को जल अर्पित करें.

सिंह
  • 5/12

सिंह- लापरवाही से बचें, सेहत में सुधार होगा, करियर की स्थिति ठीक रहेगी.

कन्या
  • 6/12

कन्या- निर्णयों में सावधानी रखें, क्रोध पर नियंत्रण रखें, धन की स्थिति ठीक रहेगी.

तुला
  • 7/12

तुला- संतान प्राप्ति के योग हैं, मुकदमों में सफलता मिलेगी, नए काम का अवसर मिलेगा.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- सेहत बिगड़ सकती है, चोट-चपेट से बचाव करें, वाणी पर नियंत्रण रखें.

धनु
  • 9/12

धनु- पिता से सहयोग मिलेगा, संपत्ति का लाभ मिलेगा, मनोरंजक यात्रा के योग हैं.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- करियर की समस्याएं हल होंगी, कारोबार में लाभ होगा, सेहत अच्छी रहेगी.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- मानसिक चिंता दूर होगी, करियर में स्थिरता आएगी, धन लाभ के योग हैं.

मीन
  • 12/12

मीन- सेहत का ख्याल रखें, परिवार में विवादों से बचें, लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें.

Advertisement
Advertisement