scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 27 फरवरी: कुंभ राशि वालों की बढ़ेगी आय, जानें मेष से मीन तक का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- भाग्यबल और प्रबंधन क्षमता से सफलता पाएंगे. विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. प्रभावशाली बने रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, विजया एकादशी पर भाग्य देगा साथ, इस चीज का बांटे प्रसाद

वृषभ
  • 2/12

वृष- महत्वपूर्ण कार्यों को अपराह्न से करना बेहतर रहेगा. आर्थिक पक्ष संवार पर रहेगा. जिम्मेदारी का भाव बढे़गा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का वृष राशिफल, विजया एकादशी पर आर्थिक पक्ष संवार पर रहेगा, करें ये काम

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- जरूरी कार्यों को अपराह्न से पहले पूरा करने का प्रयास करें. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ाव बना रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, विजया एकादशी पर अनुशासन से चलें, ना करें ये भूल

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- कामकाज में सक्रियता लाने वाला दिन है. नए अनुबंध बनेंगे. नेतृत्व को बल मिलेगा. उद्योग व्यापार में अच्छा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, विजया एकादशी पर बांटे सूखे मेवों का प्रसाद, बहकावे से बचें

सिंह
  • 5/12

सिंह- जरूरी कार्य अपराह्न तक कर लेने की कोशिश रहेगी. धैर्य और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिश्रमी बने रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, विजया एकादशी पर लेनदेन में स्पष्ट रहें, जरूर करें ये काम

कन्या
  • 6/12

कन्या- व्यक्तिगत विषयों में रुचि बनी रहेगी. चतुराई से काम लेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. बौद्धिक कार्यों में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का कन्या राशिफल, विजया एकादशी पर सक्रियता से कार्य करें, लाभ में वृद्धि होगी

तुला
  • 7/12

तुला- संपर्क संवाद और सामाजिकता बढ़त पर रहेगी. आर्थिक लाभ बेहतर बना रहेगा. कामकाज संवरेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का तुला राशिफल, विजया एकादशी पर करें विष्णुजी की पूजा, मिलेगा लाभ

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- घर परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा. करियर कारोबार में जोखिम लेने से बचें. संबंध संवरेंगे. प्रबंधन के कार्य बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, विजया एकादशी पर सफलता के योग, जरूर करें ये काम

धनु
  • 9/12

धनु- अनुकूलता बनी रहेगी. सहजता से आगे बढ़ेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. परंपराएं निभाएंगे. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का धनु राशिफल, विजया एकादशी पर अवसरों का लाभ उठाएं, तेजी रखें

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- शुरूआत सामान्य रहेगी. दोपहर बाद कार्यगति बेहतर होगी. जगह बनाए रखने में सफल होंगे. साख में वृद्धि होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का मकर राशिफल, विजया एकादशी पर आर्थिक प्रयास बनेंगे, ना करें ये गलती

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- कारोबारी मामले दोपहर तक पूरे करने का प्रयास करें. आय के साथ व्यय बढ़ेगा. पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दान दिखावे में रुचि रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल, विजया एकादशी पर लोभ में न आएं, अनुशासन से आगे बढ़ें

मीन
  • 12/12

मीन- लाभ और प्रबंधन बेहतर बने रहेंगे. कामकाज में इच्छित सफलता संभव है. योजनाओं पर फोकस रखें. वाणिज्यिक कार्यों में तेजी लाएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 फरवरी 2022 का मीन राशिफल, विजया एकादशी पर लाभ के संकेत, सक्रियता से काम करें

Advertisement
Advertisement