scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

9 May Rashifal: वृष-धनु को धन-संपत्ति का लाभ, आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- कारोबार की स्थिति पर ध्यान दें, परिवार की चिंता हो सकती है, नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. शुभ रंग- आसमानी

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत की समस्या दूर होगी, संपत्ति संबंधी मामले हल होंगे, धन की स्थिति ठीक रहेगी. शुभ रंग- लाल

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- नौकरी और जीवन में नए अवसर मिलेंगे, दूर के स्थानों से शुभ समाचार मिलेगा, सेहत में सुधार होगा. शुभ रंग- नीला

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- पारिवारिक स्थिति का ध्यान रखें, धन की स्थिति ठीक रहेगी, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. शुभ रंग- हरा

सिंह
  • 5/12

सिंह- सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचें, सूर्य को जल अर्पित करें. शुभ रंग- गुलाबी

कन्या
  • 6/12

कन्या- सेहत की स्थिती ठीक रहेगी, धन लाभ के योग हैं, वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रखें. शुभ रंग- लाल

तुला
  • 7/12

तुला- महत्वपपूर्ण काम बन जाएगा, नौकरी में कुछ बदलाव होगा, धन के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. शुभ रंग- नीला

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- मानसिक स्थिति में सुधार होगा, करियर में कुछ बदलाव हो सकता है, धन की स्थिति में सुधार होगा. शुभ रंग- आसमानी

धनु
  • 9/12

धनु- सेहत का ध्यान रखें, धन के नुकसान से बचें, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. शुभ रंग- सुनहरा

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- करियर की समस्याएं हल होंगी, सेहत ठीक बनी रहेगी, संपत्ति का लाभ हो सकता है. शुभ रंग- ग्रे

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- रुके हुए काम बन जाएंगे, दिनभर व्यस्तता रहेगी, धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग- आसमानी

मीन
  • 12/12

मीन- सेहत में सुधार होगा, मानसिक चिंता दूर होगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शुभ रंग- धानी

Advertisement
Advertisement