मेष (Aries) - गणेश जी की कृपा से इस राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है. बौद्धिक सामर्थ्य से महत्वपूर्ण कार्य गति लेंगे. आर्थिक प्रबंधन अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सजग रहें.
वृष (Taurus)- विपक्षी आप पर हावी रहेंगे. सफेदपोश धूर्ताे से सतर्क रहें. टाइम मैनेजमेंट पक्का रखें. लिखापढ़ी में चूक न करें. प्रियजनों से मधुरता बनाए रखें. आलस्य की अधिकता रह सकती है.
मिथुन (Gemini)- संतान पक्ष की ओर से शुभ सूचना मिल सकती है. संबंधों में नेह और विश्वास बढ़ेगा. आय के नव स्त्रोतों का सृजन संभव है. व्यक्तित्व में निखार आएगा. प्रेम और विश्वास से बेहतर परिणाम पाएंगे.
कर्क(Cancer)- गणेश जी की इन राशि के जातकों पर आज विशेष कृपा रहेगी. इच्छित वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. भवन और वाहन की अभिलाषा पूर्ण हो सकती है. आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. सक्रियता से काम लें.
सिंह (Leo)- छोटी दूरी की यात्रा करने का योग है. आलस्य से बचें. सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक अवसरों को हरसंभव भुनाने की सोच रखें. सहकारिता और सामंजस्य से सफलता बढ़ेगी. शारीरिक असजताएं दूर होंगी.
कन्या (Virgo)- करियर कारोबार में अनुकूलता बढ़ेगी. तेजी से काम लें. दिखावे से दूरी रखें. मित्रों के साथ सहजता रहेगी. कामकाजी सकिय्रता से स्वास्थ्य पर फोकस रखना कठिन होगा.
तुला (Libra)- संसार को बेहतर नजरिए से देखने का प्रयास रहेगा. ज्ञान कौशल को बल मिलेगा. आय और व्यय दोनों बढ़े हुए रह सकते हैं. सभी के प्रति सहजता और समानता का भाव रहेगा. पुराने रोग दूर होंगे.
वृश्चिक (Scorpio)- दूर देश के मामले बेहतर होंगे. पेशेवर और प्रबंधकीय कार्याें पर फोकस रखें. आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें. प्रियजन को मूल्यवान भेंट और उपहार देने में रुचि ले सकते हैं. सुख सुविधाओं पर फोकस रहेगा.
धनु (Sagittarius)- अच्छे समय का अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास करें. प्रियजनों संग श्रेष्ठ समय साझा करेंगे. सक्रियता से काम लेंगे. सभी कार्याें में आगे रहेंगे.
मकर (Capricorn)- गणेश जी के आशीर्वाद से शासन प्रशासन से जुड़े कार्य बनेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इच्छित परिणाम मिलेंगे. सौदेबाजी और निर्णय सकारात्मक रहेंगे. मनोत्साह से कार्य करें.
कुंभ (Aquarius)- लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. करियर कारोबार के लिए बेहतर समय है. लोगों का सहयोग समर्थन मिलेगा. प्रगति की राह खुलेगी. त्याग और बलिदान का भाव रहेगा.