scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

12 नवंबर राशिफल: मिथुन, तुला को धन लाभ, जानें आपके लिए कैसा है आज का दिन?

मेष
  • 1/12

मेष राशि वालों को परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, संपत्ति के मामलों में सुधार होगा, यात्रा करनी पड़ सकती है.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ राशि वाले लोगों के परिवर्तन के योग बन रहे हैं, जीवनसाथी से विवाद ना करें, आय कम व्यय ज्यादा होगा.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन राशि वालों को धन का बड़ा लाभ हो सकता है, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, वाहन का सुख मिलेगा.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क राशि वालों के विवाह संबंधी मामले सुलझेंगे, प्रेम में सफलता मिलेगी, नौकरी में परिवर्तन का विचार टाल दें.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह राशि वाले अपनी वाणी पर काबू रखें, स्थान परिवर्तन हो सकता है, धन के नुकसान से बचें.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या राशि वालों को पुराना डूबा धन मिलेगा, काम में बाधाएं खत्म होंगी, नया वाहन खरीद सकते हैं.
 

तुला
  • 7/12

तुला राशि वालों को मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी, पूजा-पाठ में मन लगेगा, धन लाभ के योग हैं.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक राशि वाले लोग वाद-विवाद से बचें, वैवाहिक संबंधों में तनाव हो सकता है, नए कारोबार की शुरुआत का योग है.
 

धनु
  • 9/12

धनु राशि वाले लोग अपनी सेहत पर ध्यान दें, वाहन के नुकसान से बचें, धन के अपव्यय से बचें.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर राशि वालों के संपत्ति संबंधी विवाद सुलझेंगे, सेहत में सुधार होगा, नौकरी में पदोन्नति के योग हैं.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ राशि वालों पर नौकरी का दबाव बढ़ेगा, धन का लाभ होगा, क्रोध बढ़ सकता है.
 

मीन
  • 12/12

मीन राशि वालों का जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है, लापरवाही ना करें, संतान संबंधी चिंता हो सकती है.
 

Advertisement
Advertisement