scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 13 जनवरी: लोहड़ी के दिन इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

Mesh
  • 1/12

मेष- संपत्ति के मामले बनेंगे. परिवार में शुभ संयोग निर्मित होंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बचत एवं संग्रह को बल मिलेगा. संस्कारों और परंपराओं को बढ़ावा देंगे.

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले धन वृद्धि के संकेत 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- स्वयं पर भरोसा बढे़गा. लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रह सकते हैं. नवीन गतिविधियों से जुड़े रहेंगे. करियर कारोबार उम्मीद से अच्छे रहेंगे. साख में वृद्धि होगी.

विस्तार से पढ़ें: विष्णुजी की पूजा करें 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- सभी पक्षों को जानकर ही निर्णय लें. लेन देन में सावधानी रखें. रिश्ते मजबूत होंगे. शुभता का संचार बना रहेगा. निवेश पर जोर देंगे. सभी से मेलजोल बढ़ाएंगे. भविष्य की योजनाएं गति लेंगी. 

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले ना करें ये भूल 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- लाभ पर फोकस रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां को पूरा करेंगे. व्यापार व्यवसाय बेहतर रहेगा. सफलता से उत्साहित रहेंगे. शुभ संकेत बने हुए हैं. लक्ष्य बनाएंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले आर्थिक लाभ के संकेत 
 

Singh
  • 5/12

सिंह- महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. प्रबंधन प्रशासन के मामलों के लिए उत्तम समय है. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. उल्लेखनीय प्रयास बनेंगे. इच्छित सफलता अर्जित कर सकते हैं. 

विस्तार से पढ़ें:  सेहत पर ध्यान दें 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- भाग्यपक्ष प्रबल रहेगा. अनुभवी जनों का साथ पाएंगे. योजनाएं गति लेंगी. परिचितों से भेंट होगी. दूरगामी सोच रखेंगे. मनोत्साह बना रहेगा. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा संभव है. 

विस्तार से पढ़ें: लोहड़ी पर रखें अनुशासन, संबंध बेहतर होंगे 
 

Tula
  • 7/12

तुला- भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. आर्थिक मामलों में सावधानी रखेंगे. मित्रों और कुटुम्बियों का सहयोग रहेगा. धैर्य से काम लेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: कार्य व्यापार में दें अधिकाधिक समय 
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- मजबूती से बात रखेंगे. भवन भूमि के मामले बनेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. सहजता बढ़ेगी. सभी का समर्थन सहयोग पाएंगे.  

विस्तार से पढ़ें: इस चीज का करें दान 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु- करियर कारोबार में निरंतरता और स्पष्टता बढ़ाएं. महत्वपूर्ण मामलों को समय से पूरा करें. लापरवाही से बचें.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले यहां देखें अपना लकी नंबर 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. श्रेष्ठ कार्यां में गति बनी रहेगी. सभी प्रभावित होंगे. लक्ष्य प्राप्त करेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. करीबी प्रसन्न रहें.

विस्तार से पढ़ें: लोहड़ी पर मिलेंगे शुभ प्रस्ताव 
 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां में हड़बड़ी न दिखाएं. वरिष्ठों से जुड़ाव रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले भूल से भी ना करें ये गलती 
 

Meen
  • 12/12

मीन- कार्यगति बढ़ाएंगे. कारोबारी मामले बनेंगे. कम दूरी की यात्रा बनी रह सकती है. शुभ सूचना मिलेगी.  

विस्तार से पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले मिल सकती है शुभ सूचना 
 

Advertisement
Advertisement