scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 20 जनवरी: इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

Mesh
  • 1/12

मेष- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रुटीन संवारेंगे. पेशेवरों का समर्थन पाएंगे. संबंध संवरेंगे. शुभता का संचार बना रहेगा. प्रतियोगिता एवं प्रबंधन रखेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: शुभ समाचार मिलेगा 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- परिजनों से तालमेल बढ़ेगा. सहजता रखेंगे. भावनात्मक रूप से सबल रहेंगे. भवन वाहन के मामले संवरेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: सुविधाओं में वृद्धि होगी 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- संबंधों को निभाएंगे. चर्चाओं में शामिल होंगे. पेशेवर यात्राएं बन सकती हैं. जरूरी कार्यां में शीघता करेंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  पेशेवर यात्राएं बन सकती हैं 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. अपनों को सुखद सरप्राइज करेंगे. खुशियां बढ़ेंगी. बैंकिंग कार्यां में रुचि लेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: सुख समृद्धि में वृद्धि होगी 

Singh
  • 5/12

सिंह- शुभ सूचना मिल सकती है. यात्रा की संभावना रहेगी. आर्थिक स्थिति संवरेगी. संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक लाभ में आएगी तेजी

Kanya
  • 6/12

कन्या- नई की शुरूआत में धैर्य रखेंगे. निवेश में जल्दबाजी से बचेंगे. कार्यगति सामान्य रहेगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा.  

विस्तार से पढ़ें:  लेन देन में बरतें सावधानी 
 

Tula
  • 7/12

तुला- लाभ बढ़त पर रहेगा. मित्रों को वरीयता देंगे. प्रबंधन पर जोर रखेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण रहेगा.  

विस्तार से पढ़ें:  लेन देन में बरतें सावधानी 
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. आर्थिक सफलता से उत्साहित रहेंगे. प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ देंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: कारोबार में होंगे सफल 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु- भाग्यकारी समय है. कार्य व्यापार में उत्साह रहेगा. पेशेवर संबंध संवरेंगे. व्यवस्था बेहतर रहेगी. योजनाओं को गति मिलेगी.  

विस्तार से पढ़ें: आय रहेगी अच्छी, समस्याएं होंगी दूर 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- व्यक्तिगत मामलों में व्यस्त रह सकते हैं. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. जल्दबाजी और अतिउत्साह न दिखाएं. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएं. 

विस्तार से पढ़ें: सूझबूझ और सावधानी से आगे बढ़ने का समय 
 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- जीवनसाथी उपलब्धि अर्जित करेगा. साझा कार्यां में प्रभावी बने रहेंगे. धार्मिक कार्यों से जुड़ेंगे. टीम भावना बढ़ेगी. सभी क्षेत्रों में सफलता पाएंगे.  

विस्तार से पढ़ें: सभी क्षेत्रों में पाएंगे सफलता 
 

Meen
  • 12/12

मीन- प्रलोभन में न आएं. बजट से चलें. कार्य क्षमता प्रभावी बनी रहेगी. उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र में सफल रहेंगे. आर्थिक मामलों में लापरवाही से बचेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक मामलों में लापरवाही से बचें 
 

Advertisement
Advertisement