scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 25 फरवरी: इन 5 राशियों को धन लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

मेष
  • 1/12

मेष- लापरवाही ना करें, चिंताएं बढ़ सकती हैं, केले का दान करें.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- पुरानी इच्छा पूरी होगी, धन लाभ होगा, यात्रा करनी पड़ सकती है.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- परिवार में शांति रहेगी, सेहत में सुधार होगा, दौड़-भाग रहेगी.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- काम पूरा होगा, लाभ के योग हैं, किसी महिला से सहयोग मिलेगा.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- विवाद हो सकते हैं, सेहत का ध्यान रखें, धन संभालकर रखें.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या- काम बनेगा, तनाव कम होगा, संतान की उन्नति होगी.
 

तुला
  • 7/12

तुला- व्यस्तता बढ़ी रहेगी, धन की स्थिति में सुधार होगा, काम ना टालें.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- संतान की उन्नति होगी, करियर में सुधार होगा, धन मिलेगा.
 

धनु
  • 9/12

धनु- विवाद हो सकता है, रिश्तों में उलझन पैदा होगी, स्थान परिवर्तन के योग हैं.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- दौड़-भाग करनी पड़ेगी, पद परिवर्तन होगा, आर्थिक लाभ के योग हैं.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सेहत में सुधार होगा, शिक्षा में सफलता मिलेगी, दिनचर्या पर ध्यान दें.
 

मीन
  • 12/12

मीन- संतान की उन्नति होगी, रुके काम पूरे होंगे, मान-सम्मान मिलेगा.
 

Advertisement
Advertisement