scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 7 अप्रैल: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

Mesh
  • 1/12

मेष-अपनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बचत को बल मिलेगा. संस्कारों और परंपराओं को बढ़ावा देंगे. महत्वपूर्ण मामलों को गति मिलेगी. 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ-  भाग्यपक्ष मजबूत रहेगा. चहुंओर सफलता पाएंगे. आकर्षण और प्रभाव बढे़गा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. वचन पूरा करेंगे. स्वयं पर भरोसा बढे़गा. नवीन कार्यों से जुड़ेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. 

Mithun
  • 3/12

मिथुन-  संबंधों के प्रति संवेदनशील और सहनशील रहेंगे. अपनों के लिए विशेष करने का भाव रखेंगे. अति उत्साह से बचें. सौदे समझौतों में स्पष्टता रखें. धर्म कार्यों से जुड़ें. प्रबंधन के प्रति रुझान रहेगा.

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- आर्थिक कार्यों को गति मिलेगी. प्रबंधकीय प्रयासों में गति आएगी. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. नियम अनुशासन बनाए रखेंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. 

Singh
  • 5/12

सिंह-  पद प्रतिष्ठा प्रबंधन को बल मिलेगा. प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे. कार्य व्यापार में सभी का सहयोग पाएंगे. इच्छित सफलता मिलेगी. जिम्मेदारी अनुभव करेंगे. 

Kanya
  • 6/12

कन्या-  भाग्य की प्रबलता से उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ेंगे. बड़ों का सहयोग रहेगा. अधिकाधिक लाभ उठाने की सोच रहेगी. इच्छित सफलता से उत्साहित रहेंगे. 

Tula
  • 7/12

तुला- आकस्मिक कार्यों से बचें. जोखिम के मामले टालें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सेहत पर ध्यान दें. आर्थिक विषयों में लापरवाही न करें. 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- बड़े लक्ष्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. लाभ और प्रभाव दोनों बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करें. 

Dhanu
  • 9/12

धनु- पेशेवर उम्म्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. व्यवहार में सहजता बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को समय पर पूरा करें. लापरवाही से बचें. निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है. 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- बौद्धिक प्रयास फलेंगे. कामकाजी मामलों में आगे रहेंगे. सुनियोजित ढें से कार्य करेंगे. जिम्मेदारी निभाएंगे. लक्ष्य जल्द पूरा करेंगे. हर्ष आनंद बना रहेगा. 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ-  बड़ों की सलाह सानिध्य बनाए रखेंगे. घरेलु मामलों में धैर्य विश्वास बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी को महत्व देंगे. व्यक्तिगत मामले बनेंगे. 

Meen
  • 12/12

मीन- आर्थिक अवसरों को भुनाएंगे. संपर्क बढ़ाने का प्रयास रखेंगे. लाभ प्रतिशत उूंचा रहेग. करियर कारोबार अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी. सहयोग बढ़ाएं. 

Advertisement
Advertisement