scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 11 मई: मीन को नौकरी-कारोबार में लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- मानसिक चिंता समाप्त होंगी, सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दिन भर व्यस्तता रहेगी, हनुमान जी की उपासना करें.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- धर्म की तरफ मन झुकेगा, परिवार में मतभेद होंगे, आसानी से धन मिलेगा.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- नाम, यश और धन की प्राप्ति होगी, लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, नए संबंधों की शुरुआत होगी.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग है, मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी, विवाह और प्रेम के मामले हल होंगे.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, धन हानि से बचाव करें, हनुमान जी की उपासना करेंगे.
 

तुला
  • 7/12

तुला- नौकरी का कोई नया अवसर मिलेगा, पुराने मित्रों से मदद मिलेगी, आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- काफी मेहनत करनी पड़ेगी, करियर में परिवर्तन होगा, धन का खर्च बढ़ सकता है.
 

धनु
  • 9/12

धनु- रुके हुए काम पूरे होंगे, दिन भर दौड़ भाग करनी होगी, धन की प्राप्ति आसानी से होगी.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- धन की समस्या हो सकती है, नौकरी में परिवर्तन होगा, लाल फल का दान करें.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- यात्राओं में सावधानी रखें, पारिवारिक दायित्व निपटा सकेंगे, दिन भर दौड़ भाग करनी होगी.
 

मीन
  • 12/12

मीन- नौकरी-कारोबार में लाभ होगा, प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी, परिवार में खुशहाली आएगी.
 

Advertisement
Advertisement